चिल्हिया थाना क्षेत्र के बेलवा महदेवा गांव में 1 जुलाई की रात चुनावी रंजिश के बीच कुत्ते को गाली दिए जाने के विरोध में दो पक्ष आमने- सामने आ गए। दोनों के बीच लाड़ी डंड़े और धारदार हथियार चले। इस घटना में एक की मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
कुत्ते को गाली देने पर हत्या, चार इंच जमीन के लिए गई जान, देखिए नफरत कैसे ले रहा लोगों की जान
जुलाई 07, 2021
0
चिल्हिया थाना क्षेत्र के बेलवा महदेवा गांव में 1 जुलाई की रात चुनावी रंजिश के बीच कुत्ते को गाली दिए जाने के विरोध में दो पक्ष आमने- सामने आ गए। दोनों के बीच लाड़ी डंड़े और धारदार हथियार चले। इस घटना में एक की मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।