सिद्धार्थनगर:समाजवादी पार्टी के युवा नेता मोनू दूबे के घर लगातार प्रशासन की कार्यवाई जारी है। रविवार को प्रशासन के लोग सपा नेता की गाड़ी उठा ले गए। सोमवार को प्रशासनिक टीम दोबार उनके अवास पर जेसीबी के साथ पहुंची और मोनू दूबे के घर तक जाने वाले मार्ग को खोदवा दिया।
सपा नेता मोनू दूबे ने फेसबुक के माध्यम से सोमवार को एक विडियों जारी किया जिसमें पुलिस प्रशासन के मौजूदगी में जेसेबी मशीन लगाकर सपा नेता के घर जाने वाले सड़क को खोदकर गढ्ढे में तब्दील कर दिया गया है। इतना ही नहीं प्रशासन ने एक घारी, सरकारी हैण्डपम्प, पेड़ और अन्य चीजों को भी जेसीबी की मदद से तोड़ डाला है।
जिला पंचायत अध्यक्ष के नामांकन के बाद शुरू हुए इस कार्यवाई के बाद अब प्रशासन सवालों के घेरे में है। आखिर अचानक से मोनू दूबे पर इस प्रकार की कार्यवाई क्यों शुरू हुई? क्या मोनू दूबे की पत्नी अंकिता दूबे का जिला पंचायत अध्यक्ष पद की प्रत्याशी पूजा चिनकू यादव का प्रास्तावक बनना ही इस पूरी कार्यवाई का सबसे बड़ा कारण है।
इस पूरे मामले पर सपा नेता मोनू दूबे ने कहा कि प्रशासन चाहता है कि मेरी पत्नी अंकिता मोनू दूबे जिला पंचायत अध्यक्ष सिद्धार्थनगर पद की सपा से प्रत्याशी पूजा चिनकू यादव की प्रस्तावक है योगी सरकार चाहती है की मेरी पत्नी प्रस्तावक से अपना नाम वापस ले ले और भाजपा का अध्यक्ष निर्विरोध हो जाए।
सपा नेता ने कहा कि हम और हमारा परिवार कभी झुकने वाला नहीं है। हमारे नेता अखिलेश यादव का आदेश ईश्वर के आदेश के बराबर है। उनके आदेश पर हम गर्दन कटवा लेंगे लेकिन झुकेंगे नही।
सपा नेता मोनू दूबे ने फेसबुक के माध्यम से सोमवार को एक विडियों जारी किया जिसमें पुलिस प्रशासन के मौजूदगी में जेसेबी मशीन लगाकर सपा नेता के घर जाने वाले सड़क को खोदकर गढ्ढे में तब्दील कर दिया गया है। इतना ही नहीं प्रशासन ने एक घारी, सरकारी हैण्डपम्प, पेड़ और अन्य चीजों को भी जेसीबी की मदद से तोड़ डाला है।
जिला पंचायत अध्यक्ष के नामांकन के बाद शुरू हुए इस कार्यवाई के बाद अब प्रशासन सवालों के घेरे में है। आखिर अचानक से मोनू दूबे पर इस प्रकार की कार्यवाई क्यों शुरू हुई? क्या मोनू दूबे की पत्नी अंकिता दूबे का जिला पंचायत अध्यक्ष पद की प्रत्याशी पूजा चिनकू यादव का प्रास्तावक बनना ही इस पूरी कार्यवाई का सबसे बड़ा कारण है।
इस पूरे मामले पर सपा नेता मोनू दूबे ने कहा कि प्रशासन चाहता है कि मेरी पत्नी अंकिता मोनू दूबे जिला पंचायत अध्यक्ष सिद्धार्थनगर पद की सपा से प्रत्याशी पूजा चिनकू यादव की प्रस्तावक है योगी सरकार चाहती है की मेरी पत्नी प्रस्तावक से अपना नाम वापस ले ले और भाजपा का अध्यक्ष निर्विरोध हो जाए।
सपा नेता ने कहा कि हम और हमारा परिवार कभी झुकने वाला नहीं है। हमारे नेता अखिलेश यादव का आदेश ईश्वर के आदेश के बराबर है। उनके आदेश पर हम गर्दन कटवा लेंगे लेकिन झुकेंगे नही।
प्रशासन के इस कार्यवाई के बाद मोनू दूबे के गांव में सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं का जमावड़ लग गया। सपा जिलाध्यक्ष लाल जी यादव, सपा नेता चिनकू यादव, पूर्व विधायक विजय पासवान सहित सैकडों कार्यकर्ता मोनू दूबे के आवास पर पहुंच गए।