इंतजार अहमद सिद्धार्थनगर:मधवापुर चौराहे से होरिलापुर होते हुए शोहरतगढ जाने वाले मार्ग बुरी तरह जर्जर है। इस मार्ग पर जान जोखिम में डालकर चलने वाले राहगीरों के सामने हमेशा दुर्घटना का खतरा बना रहता है। खराब सड़क को लेकर स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है।
मधवापुर से शोहरतगढ मार्ग पर पांच किलोमीटर के अंदर ही तकरीबन 50 से 60 बड़े गढ्ढे बन गए है। पूरी सड़क बुरी तरह टूट चुकी है। साथ ही बूढ़ी राप्ती नदी पर बने पुल के एप्रोच में जानलेवा गढ्ढे हो गए है जो राहगीरों के साथ साथ पुल के लिए भी खतरनाक साबित हो सकता है।
मुख्यालय से जोड़ने वाले इस मार्ग से हर रोज लगभग सैकड़ो वाहनों का आवागमन होता है। मार्ग में बने गढ्ढों के कारण राहगीर के साथ आए दिन सडक दुर्घटनाए होती रहती हैं। साथ ही कही आना जाना हो समय की बचत भी नही होती। बरसात का मौसम आते ही सड़क के गढ्ढो में पानी भर जाने के कारण चलना दूभर हो गया है।
रतनपुर, कनकटी, बनकटा, जबजाई, मिठव्वा, जबजाउवा, होरिलापुर गोनरा मिश्रोलिया, मधवापुर कला गौरडीह, धोबहा, जमलाजोत, रायपुर, गैसडा, धोबहा आदि गावों के लोग खराब सड़क से प्रभावित है। जिससे उनमें काफी रोष व्याप्त हैं।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मधवापुर कला अब्दुल वकील, भैहसहवा प्रधान राजेंद्र गोतम, होरिलापुर प्रधान अजहरुद्दीन, इरशाद अहमद, रामनरेश, रंगीलाल सोनी, इंतजार अहमद, राम सुरेश, आशिक अली, रमेश कुमार, राकेश कुमार, बाल गोविंद, आदि लोगों ने खराब सड़क की समस्या के समाधान करने की मांग की है।
सिद्धार्थनगर:दस रूपए के लिए हत्या, दो गिरफ्तार