इजहार अहमद सिद्धार्थनगर:मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के चेतिया चौकी में एक ही रात में दो किलोमीटर के अंदर दो अलग अलग स्थानों पर दो लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. दोनों लोगों की हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है.
सूचना के अनुसार, चेतिया चौकी क्षेत्र के ग्राम निहलवा में बीती रात एक अधेड़ की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में घर से बाहर मिली. इस मामले में मृतक के बेटे पर ही शक किया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम पिरथी निषाद 50 है. पिरथी की दो शादी हुई थी. पहली पत्नी से चार लड़के है. पत्नी की मृत्यु हो जाने पर उन्होंने दूसरी शादी कर ली जिससे पांच बच्चे हुए.
पहली शादी से हुए चार लड़कों में तीन कई साल से लापता हैं. एक लड़का लवकुश 21 है. जो अपने ससुराल सोनौली थाना क्षेत्र मिश्रौलिया में रहता है. अपने बाप से कोई मतलब नहीं रखता था. इधर पिरथी अपनी दूसरी पत्नी व बच्चों के साथ अपने घर रहता था. लेकिन तीन दिन पहले लवकुश आया और अपने बाप से संपत्ति के लिए दबाव बनाने लगा. इस बात की जानकारी पिरथी की दूसरी शादी से बड़ी लड़की आशा ने दी है.
उसके मुताबिक 26 मई को शाम होने पर दोनों लोग पिरथी व लवकुश साथ बाजार गये थे उसके बाद घर नहीं आये सुबह लाश मिली.
वहीं दूसरी घटना में मृतक मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के चेतिया निवासी सुनील तिवारी की लाश गोल्हौरा थाना क्षेत्र के जिगिनिहवा शराब भट्ठी के सामने बंधे के नीचे मिली है. इतना ही नहीं सुनील की मां की मृत्यु घर पर ही हो गई. ना तो मां की मृत्यु बेटे को पता और ना ही बेटे की मौत मां को पता चला. सुनील की भी मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई. इस घटना के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
पूरे मामले की सूचना पाकर मौके पर थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह मय हमराही व चौकी प्रभारी आनंद कुमार, देवेन्द्र तिवारी, सहित अन्य पुलिस वाले पहुंच कर घटनास्थल का निरिक्षण किया और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सूचना के अनुसार, चेतिया चौकी क्षेत्र के ग्राम निहलवा में बीती रात एक अधेड़ की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में घर से बाहर मिली. इस मामले में मृतक के बेटे पर ही शक किया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम पिरथी निषाद 50 है. पिरथी की दो शादी हुई थी. पहली पत्नी से चार लड़के है. पत्नी की मृत्यु हो जाने पर उन्होंने दूसरी शादी कर ली जिससे पांच बच्चे हुए.
पहली शादी से हुए चार लड़कों में तीन कई साल से लापता हैं. एक लड़का लवकुश 21 है. जो अपने ससुराल सोनौली थाना क्षेत्र मिश्रौलिया में रहता है. अपने बाप से कोई मतलब नहीं रखता था. इधर पिरथी अपनी दूसरी पत्नी व बच्चों के साथ अपने घर रहता था. लेकिन तीन दिन पहले लवकुश आया और अपने बाप से संपत्ति के लिए दबाव बनाने लगा. इस बात की जानकारी पिरथी की दूसरी शादी से बड़ी लड़की आशा ने दी है.
उसके मुताबिक 26 मई को शाम होने पर दोनों लोग पिरथी व लवकुश साथ बाजार गये थे उसके बाद घर नहीं आये सुबह लाश मिली.
वहीं दूसरी घटना में मृतक मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के चेतिया निवासी सुनील तिवारी की लाश गोल्हौरा थाना क्षेत्र के जिगिनिहवा शराब भट्ठी के सामने बंधे के नीचे मिली है. इतना ही नहीं सुनील की मां की मृत्यु घर पर ही हो गई. ना तो मां की मृत्यु बेटे को पता और ना ही बेटे की मौत मां को पता चला. सुनील की भी मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई. इस घटना के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
पूरे मामले की सूचना पाकर मौके पर थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह मय हमराही व चौकी प्रभारी आनंद कुमार, देवेन्द्र तिवारी, सहित अन्य पुलिस वाले पहुंच कर घटनास्थल का निरिक्षण किया और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.