मोहम्मद आरिफ खान
सिद्धार्थनगर:बढ़नी क्षेत्र के गुलरी में शाहीन स्पोर्टिंग कल्ब मे आयोजित दो दिवसीय वालीबॉल प्रतियोगिता में दुधवनिया बुजुर्ग ने सेमरा को हराकर फ़ाइनल पर कब्जा कर लिया.
सोमवार को दो दिवसीय वालीबॉल प्रतियोगिता
का पहला सेमीफाइनल मुकाबला दुधवनिया बुजुर्ग और झकहिया के बीच खेला गया. जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए दुधवनिया की टीम ने लगातर दोनों सेट जीतकर फ़ाइनल में जगह पक्की कर ली.
दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला सेमरा और कुसमी के बीच खेला गया इस मैच को जीतकर सेमरा भी फ़ाइनल में पहुंची.
जिसके बाद दुधवनिया बुजुर्ग और सेमरा के बीच रोमांचक फ़ाइनल मुकाबला खेला गया. इस मैच में दुधवनिया बुजुर्ग ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमरा को 2-1 से हराकर शाहीन ट्राफी पर कब्जा जमाया.
दुधवनिया बुजुर्ग की तरफ से शानदार प्रदर्शन करने वाले अमजद खान को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज दिया गया.
शाहीन ट्राफी के समापन के अवसर पर अकील अहमद उर्फ मुन्नू ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया और उनका हौसला बढ़ाया. वार्ड नंबर दस से जिला पंचायत प्रत्याशी सजाउद्दीन उर्फ अन्नू के हाथों भी खिलाडियों को पुरस्कृत किया गया.
सोमवार को दो दिवसीय वालीबॉल प्रतियोगिता
का पहला सेमीफाइनल मुकाबला दुधवनिया बुजुर्ग और झकहिया के बीच खेला गया. जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए दुधवनिया की टीम ने लगातर दोनों सेट जीतकर फ़ाइनल में जगह पक्की कर ली.
दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला सेमरा और कुसमी के बीच खेला गया इस मैच को जीतकर सेमरा भी फ़ाइनल में पहुंची.
जिसके बाद दुधवनिया बुजुर्ग और सेमरा के बीच रोमांचक फ़ाइनल मुकाबला खेला गया. इस मैच में दुधवनिया बुजुर्ग ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमरा को 2-1 से हराकर शाहीन ट्राफी पर कब्जा जमाया.
दुधवनिया बुजुर्ग की तरफ से शानदार प्रदर्शन करने वाले अमजद खान को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज दिया गया.
शाहीन ट्राफी के समापन के अवसर पर अकील अहमद उर्फ मुन्नू ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया और उनका हौसला बढ़ाया. वार्ड नंबर दस से जिला पंचायत प्रत्याशी सजाउद्दीन उर्फ अन्नू के हाथों भी खिलाडियों को पुरस्कृत किया गया.