महाराजा सुहेलदेव राजभर की जयंती धुमधाम से मनायी गई
सिद्धार्थनगर: बढ़नी ब्लॉक के ग्राम खैरी उर्फ झुंगहवा में सुभासपा पार्टी के विधानसभा युवा मंच ओमकार राजभर के तत्वावधान में खैरी उर्फ झुंगहवा समय माता मंदिर पर महाराजा सुहेलदेव राजभर की 1012 वी जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। इस अवसर पर जगराम राजभर ने महाराजा सुहेलदेव के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सुभासपा पार्टी के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष दीपक राजभर ने महाराजा सुहेलदेव राजभर के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राजभर जाति का गौरवशाली इतिहास रहा है।