जिला कांग्रेस कमेटी सिद्धार्थनगर के नेतृत्व में आज इटवा तहसील में एक प्रतिनिधिमंडल ने उपजिलाधिकारी को महामहिम राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय सहित अन्य कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं पर दर्ज कथित फर्जी मुकदमों की वापसी की मांग को लेकर दिया गया।
ज्ञापन सौंपने के दौरान कांग्रेसजनों ने एक स्वर में इन मुकदमों को "राजनीति से प्रेरित" करार देते हुए कहा कि यह लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है और विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास है। उन्होंने सरकार से मांग की कि इन झूठे मुकदमों को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष काजी सोहेल अहमद, वरिष्ठ नेता बदरे आलम, नादिर सलाम, ठा. प्रसाद तिवारी, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज चतुर्वेदी, जावेद मुक़ीम, यूथ कांग्रेस जिला सचिव आसिफ मसूद, अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर प्रशासन को चेताया कि अगर जल्द ही न्यायोचित कार्रवाई नहीं हुई तो कांग्रेस सड़कों पर उतरने को बाध्य होगी।