सिद्धार्थनगर:शोहरतगढ़ क्रिकेट के चहेतों को सहेजने व उनका भरपूर मनोरंजन करने के लिए क्रिकेट प्रेमियों को इंडोनेपाल क्रिकेट टूर्नामेंट का इंतजार रहता है वर्ष 2021 में होने वाले इस टूर्नामेंट के दूसरे दिन के मैच का उद्घाटन शोहरतगढ़ के मशहूर डॉक्टर अंसारी हॉस्पिटल के सर्जन डॉक्टर सरफराज अंसारी ने किया साथ ही साथ खिलाडियों से भी परिचय प्राप्त किया.
इस मौके पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि क्रिकेट का खेल पूरी दुनिया में पसंद किया जाता है खेल से सद्भावना व आपसी एकता बढ़ता है. क्रिकेट से दिल मिलते हैं. खिलाडी अपनी मेहनत व लगन से खेल भावना प्रदर्शित करें मैं भी एक क्रिकेटर रहा हूँ मैंने छात्र जीवन तक लगातार क्रिकेट खेला है. इस बेहतरीन आयोजन के लिए आयोजकों को धन्यवाद देता हूँ.
दर्शकों और क्रिकेट प्रेमियों को क्रिकेट को लेकर एक अलग सा उत्साह देखा जा सकता है क्रिकेट के खेल का बेसबरी से इंतजार रहता है.
शोहरतगढ़ के बहुचर्चित वीरेंद्र ग्रामीण स्टेडियम में लगातार कई वर्षों से हो रहे इंडो नेपाल क्रिकेट टूर्नामेंट के बैनर तले सोमवार को मैच खेले गए मैच के मुख्य अतिथि डॉ सरफराज अंसारी रहे. मैदान पर उपस्थित हजारो दर्शकों की भीड़ ने तालियां बजाकर उनका अभिवादन किया और मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर मेमोरंडम प्रदान किया गया.
वीरेन्द्र ग्रामीण स्टेडियम छतहरी में आयोजित इंडो-नेपाल क्रिकेट टूर्नामेंट 2021 के दूसरे दिन दो मैच खेला गया. पहले मैच में महाराजगंज की टीम ने संतकबीनगर को 8 विकेट से हराया जबकि दूसरे मैच में एनएस एकडमी गोरखपुर ने एनवी क्रिकेट एकडमी गोरखपुर को 6 विकेटों से हराया.
पहले मैच का उदघाटन मुख्य अतिथि हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ० चंद्रेश उपाध्याय ने फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया.
पहले मैच में टास जीतकर महराजगंज की टीम के फिल्डिंग करने का निर्णय लिया। संतकबीरगर की टीम ने 15 ओवरों में 105 रनों पर सिमट गई। जवाब में उतरी महराजगंज की टीम ने 2 विकेट खोकर ही अपना लक्ष्य पूरा करते हुए संतकबीनगर को 8 विकेटों से हराया.
महराजगंज की टीम के सचिन सिंह को 3 विकेट लेने व 9 रन बनाने पर मैन आफ द मैच घोषित किया गया۔
दूसरा मैच एनएस एकडमी गोरखपुर व एनवी क्रिकेट एकडमी गोरखपुर के बीच खेला गया जिसमें एनएस एकडमी गोरखपुर की टीम 6 विकेटों से विजई रही۔विजय यादव को दो विकेट लेने व 21 रन बनाने पर मैन आफ द मैच घोषित किया गया۔
टूर्नामेंट में हिमांशु विश्वकर्मा और अमित सिंह ने एम्पायर, चंदन दूबे व विशाल मौर्य ने स्कोरर,अमित पांडेय व अब्दुल रकीब ने कमेंट्रेटर की भूमिका निभाई।इस दौरान इंजीनियर ऐजाज़ अंसारी, अध्यक्ष उमेश प्रताप सिंह,उपाध्यक्ष श्याम सुंदर चौधरी, कोषाध्यक्ष अंबिका त्रिपाठी, महामंत्री रवि अग्रवाल,मनीष श्रीवस्तव, विनय सिंह,कोच विवेक मणि त्रिपाठी, विपिन मणि त्रिपाठी, ए आर पी मुस्तन शेरुल्लह आदि की भूमिका सराहनीय रही.