गौरडीह, सिद्धार्थनगर:विकास खंड खुनियाव अन्तर्गत ग्राम पंचायत गौरडीह टोला केवटहिया गांव में एक छप्पर के मकान में आग लगने के कारण तीन बकरियों सहित एक व्यक्ति झुलस गया.
सूचना के अनुसार, गांव निवासी आन्ही पुत्र हंसराज छप्पर के घर में रहते थे. रविवार सुबह छप्पर में जल रहे अलाव से अचानक आग लग गई. जब तक लोग कुछ कर पाते तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी.
इस दौरान आन्ही घर में मौजूद बकरियों को बचाने के प्रयास में खुद भी जल गए. उनकी तीन बकरियां जल कर मर गई और तीन बुरी तरह झुलस गई हैं.
आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू तो पा लिया गया लेकिन घर मे रखा अनाज व सभी घरेलू सामान जलकर राख हो गए.
सूचना पर पशु चिकित्सक मौक़े पर पहुंच गए और आवश्यक चिकित्सा किए. लेखपाल से संपर्क करने का प्रयास किया गया परंतु फोन सेवा में ही नहीं था.
सूचना के अनुसार, गांव निवासी आन्ही पुत्र हंसराज छप्पर के घर में रहते थे. रविवार सुबह छप्पर में जल रहे अलाव से अचानक आग लग गई. जब तक लोग कुछ कर पाते तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी.
इस दौरान आन्ही घर में मौजूद बकरियों को बचाने के प्रयास में खुद भी जल गए. उनकी तीन बकरियां जल कर मर गई और तीन बुरी तरह झुलस गई हैं.
आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू तो पा लिया गया लेकिन घर मे रखा अनाज व सभी घरेलू सामान जलकर राख हो गए.
सूचना पर पशु चिकित्सक मौक़े पर पहुंच गए और आवश्यक चिकित्सा किए. लेखपाल से संपर्क करने का प्रयास किया गया परंतु फोन सेवा में ही नहीं था.