कुलपति ने किया खेल कूद प्रतियोगिता का उदघाटन
सिद्धार्थनगर : शोहरतगढ़ शिवपति स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा वीरेंद्र ग्रामीण स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर सुरेंद्र दुबे ने किया।
स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह को सम्बोधित करते हुए कुलपति प्रोफेसर सुरेंद्र दुबे ने कहा कि अगर मनुष्य संकल्प वा दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ बिना हतोत्साहित किए लक्ष्य की ओर कदम बढ़ाता रहे तो निश्चित तौर से सफलता एक ना एक दिन कदम चूमेगी अगर मन में दृढ़ इच्छा शक्ति हो जीतने का विश्वास हो और लक्ष्य का निर्धारण मनुष्य के मस्तिष्क में प्रतियोगिता में प्रति भागता काफी महत्वपूर्ण स्थान रखती है। उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धा में प्रतिभाग करना एक महत्वपूर्ण अंग है जीत हार किसी भी प्रतिस्पर्धा व प्रतियोगिता के पहलू दो पहलू हैं हार के बाद जीत अवश्य मिलेगी अगर व्यक्ति दृढ़ इच्छा के साथ बिना हतोत्साहित हुए मंजिल की ओर मंजिल पाने के लिए कदम बढ़ाता रहे खेल में हार जीत के अवसर इच्छा से हासिल होती है उत्साह के साथ हारे हुए व्यक्ति को अपने पराजय के कारणों का पता कर जीत की तरफ कदम बढ़ाना चाहिए उन्होंने यह भी कहा कि छात्र जीवन का सदुपयोग हर छात्र छात्राओं को अपने भविष्य के निर्धारण के लिए किया जाता है।मनुष्य का भविष्य बेहतर बनाने के लिए छात्र जीवन काफी महत्वपूर्ण होता है। आज के प्रतियोगिता के युग में छात्र-छात्राओं को मेहनत से पढ़ाई करने के साथ-साथ विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं में भी प्रतिभाग करना चाहिए। कॉलेज के प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार सिंह ने आए हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान क्रीड़ा अधीक्षक डॉ अरविंद कुमार सिंह, डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह,डॉक्टर मुकेश, डॉक्टर अमित कुमार, डॉक्टर अर्जुन मिश्रा,अश्वनी सोनी,पंकज सिंह, शमशीर उल इस्लाम,लालता प्रसाद चतुर्वेदी, डॉ रमन सिंह,एपी चंद, सीमा श्रीवास्तव,ज्योति सिंह,रत्नेश सोनी,अश्वनी सिंह, राजू मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।