सिद्धार्थनगर:कठेला तुलसियापुर मार्ग पर दुकानदारो और आम लोगों द्वारा जगह जगह सड़क पर अतिक्रमण किए जाने कारण आए दिन हादसे होते रहते है. फिर भी प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा है.
कठेला तुलसियापुर मार्ग चौड़ीकरण के बाद से ही अतिक्रमण का शिकार है. जगह जगह गिट्टी, बालू, मोरंग रख सड़क पर किया गया कब्जा लोगों की जान ले रहा है.
बीते दिनों कठेला तुलसियापुर मार्ग पर अमहवा के नजदीक सड़क पर रखे गए सरिया और ईट के कारण एक युवक की बाइक सरिया में फंसकर ईट से टकरा गई थी. इस सड़क हादसे में दीपू नाम के युवक की दर्दनाक मौत हो गई थी.
घना कोहरा और ऊपर से अतिक्रमण राहगीरों के लिए काल साबित हो रहा है. अगर समय रहते प्रशासन ने इस पर सख्ती नहीं दिखाई तो राहगीरों के लिए यह अतिक्रमण जानलेवा साबित होगा.
कठेला तुलसियापुर मार्ग चौड़ीकरण के बाद से ही अतिक्रमण का शिकार है. जगह जगह गिट्टी, बालू, मोरंग रख सड़क पर किया गया कब्जा लोगों की जान ले रहा है.
बीते दिनों कठेला तुलसियापुर मार्ग पर अमहवा के नजदीक सड़क पर रखे गए सरिया और ईट के कारण एक युवक की बाइक सरिया में फंसकर ईट से टकरा गई थी. इस सड़क हादसे में दीपू नाम के युवक की दर्दनाक मौत हो गई थी.
घना कोहरा और ऊपर से अतिक्रमण राहगीरों के लिए काल साबित हो रहा है. अगर समय रहते प्रशासन ने इस पर सख्ती नहीं दिखाई तो राहगीरों के लिए यह अतिक्रमण जानलेवा साबित होगा.
