सिद्धार्थनगर:शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के बदौली (झुलनीपुर चौराहे पर) पीडब्ल्यूडी की जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाए गए घरों को प्रशासन ने जेसीबी की सहायता से ध्वस्त करवा दिया. अन्य लोगों के झोपड़ीयों को भी हटवा दिया गया है.
शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के बैदौली, झुलनीपुर चौराहे पर पीडब्ल्यूडी इटवा खंड की गाटा संख्या 167 रक्बा, 2.589 हेक्टेयर जमीन है. जिस पर सुभान अली, अदालत, बुधराम, झगरू, मुंशी, विक्रम आदि 16 लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था. गाँव निवासी नोहर ने इसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया था. मुकदमा हाईकोर्ट पहुँच गया.
हाईकोर्ट ने सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया. तहसील प्रशासन ने सभी अतिक्रमणकारियों को कई बार नोटीस जारी किया था. लेकिन अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण नही हटाये जिससे तहसील प्रशासन खुद पुलिस बल के साथ दो जेसीबी मशीन लेकर मौके पर पहुंचकर
अतिक्रमण को ध्वस्त हटवाया.
इस मौके पर पांच थानों की पुलिस बल तैनात रही व पूरा चौराहा छावनी में तब्दील हो गया. इस दौरान तहसीलदार धर्मवीर भारती अधिसासी अभियंता शंकर दयाल कन्नौजिया सहायक अभियंता राम प्रकाश तिवारी, किशन लाल शोहरतगढ़ थाना प्रभारी राजेंद्र बहादुर सिंह चिल्हिया थाना प्रभारी दिनेश चंद्र चौधरी उपनिरीक्षक थाना ढेबरूआ रतीश चंचल पाण्डेय कानूनगो अंकित जायसवाल लेखपाल नजमुलहसन तहसील प्रशासन पुलिस बल के साथ साथ पीडब्ल्यूडी विभाग मौजूद रहा.
शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के बैदौली, झुलनीपुर चौराहे पर पीडब्ल्यूडी इटवा खंड की गाटा संख्या 167 रक्बा, 2.589 हेक्टेयर जमीन है. जिस पर सुभान अली, अदालत, बुधराम, झगरू, मुंशी, विक्रम आदि 16 लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था. गाँव निवासी नोहर ने इसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया था. मुकदमा हाईकोर्ट पहुँच गया.
हाईकोर्ट ने सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया. तहसील प्रशासन ने सभी अतिक्रमणकारियों को कई बार नोटीस जारी किया था. लेकिन अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण नही हटाये जिससे तहसील प्रशासन खुद पुलिस बल के साथ दो जेसीबी मशीन लेकर मौके पर पहुंचकर
अतिक्रमण को ध्वस्त हटवाया.
इस मौके पर पांच थानों की पुलिस बल तैनात रही व पूरा चौराहा छावनी में तब्दील हो गया. इस दौरान तहसीलदार धर्मवीर भारती अधिसासी अभियंता शंकर दयाल कन्नौजिया सहायक अभियंता राम प्रकाश तिवारी, किशन लाल शोहरतगढ़ थाना प्रभारी राजेंद्र बहादुर सिंह चिल्हिया थाना प्रभारी दिनेश चंद्र चौधरी उपनिरीक्षक थाना ढेबरूआ रतीश चंचल पाण्डेय कानूनगो अंकित जायसवाल लेखपाल नजमुलहसन तहसील प्रशासन पुलिस बल के साथ साथ पीडब्ल्यूडी विभाग मौजूद रहा.