किसान गोष्ठी का हुआ आयोजन
सिद्धार्थनगर:सहकारी गन्ना समिति बढ़नी क्षेत्र के घोरही उर्फ रौयनिहवा में बलरामपुर चीनी मिल की तुलसीपुर इकाई की ओर से बृहस्पतिवार को किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इसमें वसंत कालीन गन्ना बुवाई पर जोर दिया गया। गोष्ठी की मुख्य अतिथि व मुख्य प्रबंधक (गन्ना) बृजेश सिंह ने कहा कि किसानों की प्रगति से ही मिल प्रगति करेगी। किसान अर्ली प्रजाति के गन्ने की बुवाई करें।
उन्होंने कहा कि किसान गहरी जुताई करके सीओ-0118,98014 व 94181 प्रजाति की बुवाई प्राथमिकता से करें।
इस मौके पर गन्ना उप महाप्रबंधक डा. आरपी शाही ने कहा कि बलरामपुर चीनी मिल्स तुलसीपुर की ओर से गन्ना किसानों को छूट पर कृषि यंत्र दिया जा रहा है।
तुलसीपुर मिल इकाई प्रमुख योगेश कुमार सिंह ने कम लागत में ज्यादा उत्पादन और लाभ के टिप्स दिए। जिला गन्ना अधिकारी मंजू सिंह ने विभाग से दिए जाने वाले गन्ने के बीज की बुवाई करने पर बल दिया। किसान गोष्ठी की अध्यक्षता प्रगतिशील किसान अनवर सादात ने किया।
इस मौके पर विजय प्रकाश पांडेय,रफीउल्लाह,धर्मेंद्र पांडेय,मुकेश यादव,नीरज श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।