उत्तर प्रदेश का कुशीनगर जिला. यहां शादी के महज 15 दिन बाद ही एक नई नवेली दुल्हन नगदी और गहने लेकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गयी. पीड़ित पति ने इसकी शिकायत पुलिस से कर कार्यवाई की मांग की है.
मामला कुशीनगर जिले के रामपुर गोनहा गांव के भालोटिया टोला का है. गांव के एक युवक की शादी इसी वर्ष 7 दिसंबर को महराजगंज जिले के बरगदवा गांव में हुई थी.
सिखा बालिग है और वह अपने पति सलमान के साथ रह सकती है:हाईकोर्ट
पीड़ित के मुताबिक, ससुराल आने के बाद नवविवाहिता कुछ दिन तक ठीक रही. लेकिन बाद में चोरी छिपे अपने प्रेमी से मोबाइल पर बात करने लगी. पति समेत ससुराल वालों को इसकी भनक नहीं लग पायी.
25 दिसम्बर की रात लाखों के जेवर और 32 हजार नगदी नवविवाहिता लापता हो गई. जिसके बाद मायके से लेकर रिश्तेदारों के यहां खोजबीन की गई लेकिन उसका पता नहीं चल सका. अंत मे पति ने इसकी तहरीर थाने में दी और आरोपी प्रेमी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है.