निधन की खबर मिलते ही पूरे शोहरतगढ़ समेत पूरे जनपद शोक की लहर फैल गयी।
पोस्टमार्टम के बाद सुभाष गुप्ता का पार्थिव शरीर बुधवार को सुबह कस्बा स्थित निवास पर लाया गया, पार्थिव शरीर देख परिवार के लोगों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा रोते बिलखते परिवार को क्षेत्र के लोग सान्त्वना देते रहे।
साथ ही उनकी अंतिम यात्रा में पूरे कस्बे के लोग इकट्ठा हो गए, मातम जैसा माहौल रहा, हजारों की भीड़ से हाईवे जाम हो गया।
सुभाष गुप्ता के निवास पर लगातार आमजन के साथी कस्बे के जनप्रतिनिधि, पार्टी के कार्यकर्ता, समाजसेवी, नेता, विधायक का जमावड़ा रहा।
चेयरमैन प्रतिनिधि सुभाष गुप्ता के अंतिम यात्रा को निवास स्थान से निकाला गया, पूरे कस्बे में भ्रमण किया, नागरिकों ने फूल की बारिश करके अपने नेता को नम आंखों से विदाई दी। सुभाष गुप्ता की अंतिम यात्रा में हाईवे सड़कों पर 2 किलोमीटर लंबी लाइन लगी हुई थी, इनके आगे और पीछे थानाध्यक्ष निगरानी में लगे रहे। दोपहर के 1:00 बजे सुभाष गुप्ता का अंतिम संस्कार बानगंगा घाट पर हुआ, उनके चिता जलते देख बानगंगा तट पर मौजूद लोगों के आंसू छलक पड़े।
इसी के साथ एक जुझारू, ऊर्जावान जनप्रतिनिधि का अंत हो गया, सुभाष गुप्ता की कमी शोहरतगढ़ कस्बे को हमेशा महसूस होती रहेगी।
चेयरमैन प्रतिनिधि सुभाष गुप्ता के अंतिम संस्कार में सदर विधायक श्यामधनी राही, जिलाध्यक्ष गोविंद माधव, सांसद जगदंबिका पाल, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मोहम्मद जमील सिद्दीकी, जिलाधिकारी दीपक मीणा, वकार मोईज खान, नीलेश चौधरी, विष्णु उमर, सभासद मनोज गुप्ता, चंदन पांडे, मनोज मौर्य ,सभासद संजीव जयसवाल, बाबूजी अंसारी, रवि अग्रवाल सदर जामा मस्जिद अल्ताफ हुसैन, नवाब खान, श्यामसुंदर चौधरी,अभय सिंह, मोहम्मद शहजाद समेत हजारों क्षेत्रवासी, हजारों कार्यकर्तागण शामिल हुए।