मामला ये था कि तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के मधुरिया चौकी पर तीन दिन पूर्व एक लड़के ने पिपरा रज्जब गांव के दो लोगों पर मोबाइल लूटने का आरोप लगाते शिकायत दर्ज कराई.
सोमवार की रात नौ बजे मधुरिया चौकी पर तैनात सिपाही अरुण यादव को सूचना मिली कि दोनों आरोपित पिपरा रज्जब गांव के पास एक ढाबा पर बैठे हैं.
सूचना मिलते ही दो सिपाही अरुण और धर्मेंद्र यादव बाइक द्वारा मौके पर पहुंच गए लेकिन पुलिस के आने की भनक लगते ही दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए.
इसके बाद सिपाहियों ने आसपास के इलाकों में बदमाशों की तलाश कर वापस चौकी लौटने की तरह लौट रहे थे.
तभी पिपरा रज्जब गांव के सामने बदमाशों ने स्कार्पियो से बाइक को ठोकर मार दी. जिससे दोनों सिपाही नीचे गिर पड़े. फिर उन्होंने सिपाहियों पर स्कार्पियो चढ़ाने की कोशिश की लेकिन स्कार्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जाकर फंस गई. इसके बाद बदमाश स्कार्पियो छोड़कर वहां से फरार हो गए.
घायल पुलिसकर्मियों की सूचना पाकर अतिरिक्त फोर्स भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने स्कार्पियो को अपने कब्जे में लेते हुए घायल सिपाहियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फाजिलनगर पहुंचाया. डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल सिपाही धर्मेन्द्र को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया. जहां उनका इलाज चल रहा है.
फ़िलहाल पुलिस ने दोनो के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है.