विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9839104250
सद्दाम खान
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जयंती पर विजय सिंह चौधरी ने किया विचार गोष्ठी आयोजन
सिद्धार्थनगर: बढ़नी विकास खण्ड के ग्राम चंदई में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसमें क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता ने सामाजिक मुद्दों पर विचार विमर्श किया। बैठक की अध्यक्षता संकटा प्रसाद चौधरी व संचालक सहदेव प्रजापति ने किया।
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जयंती पर उनके विचारों पर चर्चा कर समाज सेवी विजय सिंह चौधरी ने कहा की वर्तमान में किसानों की फसल की उचित रेट न मिलना,समय से सरकारी क्रय केंद्र पर अनाज की खरीदारी न करना, बेरोजगारों को रोजगार न मिलना, महिलाओं को स्वास्थ्य व रोजगार न मिलना व प्राइमरी से जूनियर तक के बच्चों का स्कूल न खुलने से बच्चों की बहुत बड़ी समस्या है। सरकार,प्रशासन व सामाजिक संगठन के लोगों को विचार विमर्श करते हुए उक्त समस्या का समाधान ग्राम स्तर पर करना चाहिए।
हम सबका दायित्व बनता है कि हम सब अपने अपने क्षमता के अनुसार ग्राम स्तर पर जन सेवा करना चाहिए।वर्तमान में विद्यालय नहीं खुलने से छोटे छोटे बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो गया है। लेकिन किसी को कोई परवाह नही। इस विषय पर सभी माता पिता को सरकार व प्रशासन तक रैली,ज्ञापन, विचार द्वारा विद्यालय खोलने के लिए आग्रह करना चाहिए।इस मौके पर संकटा प्रसाद चौधरी ने कहा कि समाज में बदलाव संगठन के जरिये होगा।जब तक हम सब एक रहेंगे तब तक समाज में सामाजिक कार्य अच्छी तरह से किया जा सकता है।वही रविन्द्र तिवारी ने कहा की किसान ही देश का रीड की हड्डी है । जिसका हिफाजत करना चाहिए।वही सहदेव प्रजापति ने कहा की गरीबों के आवाज को दबाया जा रहा है स्थनीय प्रशासन द्वारा जब पैसा दिया जाता है तब ही कोई कार्य होता है। नही तो नही भ्रष्टाचार अपने चरमसीमा पर है। विचार गोष्टी में पुन्नवासी, रामउजागिर,शिवकुमार, गम्मल चौधरी, कोटेदार जैसराम चौधरी आदि मौजूद रहे।