सद्दाम खान
सिद्धार्थनगर:22 वर्षीय विजय का फंदे से लटकता मिला शव
सिद्धार्थनगर: ढेबरुआ थानाक्षेत्र के ग्रामसभा तालकुण्डा के केवटलिया टोले में रहने वाले 22 वर्षीय युवक विजय प्रकाश पुत्र रामहेत उर्फ भुर्रै ने दुपट्टे से छत में लगी कुण्डी से लटककर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।
परिजनों के मुताबिक मौके पर मृतक व उसकी पत्नी शिवरात्रि घर पर ही मौजूद थे।
मृतक के पिता रामहेत उर्फ भुर्रे मुम्बई में हैं और मां प्रभावती देवी अपने मायके में थी।
इस संबंध में ढेबरुआ थाना के एसओ तहसीलदार सिंह ने बताया कि लाश को पीएम के लिए भेजा गया है।