सद्दाम खान
कठेला,सिद्धार्थनगर थानान्तर्गत ढेवरूआ ग्राम पंचायत कठेला शर्की के टोला बरमपुर मे पुत्र द्वारा पिता की धारदार हथियार से हत्या का रूह कंपा देनें वाली घटना घटित हुई है, जिससे की मानवता भी शर्मसार हुई।
सूचना के अनुसार भुलई के परिवार में पांच लडके व पत्नी सहित कुल सात सदस्य हैं जिसमे हत्यारा सलीम उम्र 40 वर्ष सबसे बडा लडका है जो विवाहित है और उसके परिवार में लगभग अधादर्जन बच्चे व पत्नी है।
अनाज गेहूँ के बटवारे को लेकर पिछले कई दिनों से परिवार में विवाद चल रहा था और विवाद के दौरान कई बार नोंक झोंक हुआ लेकिन बीच बचाव के कारण बडी घटना नहीं हो सकी।आज सुबह से ही विवाद प्रारम्भ हो गया था और दोनो के बीच कई बार झणप हई लेकिन कोई बडी घटना नही हो सकी क्योंकि वहां परिवार के सदस्य मौजूद थे जिनके द्वारा बीच बचाव किया जाता रहा?
हत्यारा सलीम जब घर दोपहर लगभग 12 बजे घर से कुल्हाडी लेकर हत्या की नियत से क्रोध में निकला तो मां सीधे पुलिस के पास अपनी और पति की जान बचाने के लिए भागी यदि वह भागी न होती तो हत्यारा मां को भी जान से मार देता।
मां के पुलिस के पास पहुंचने से पहले ही हत्यारा बाप की हत्या कुल्हाडी से वार करके कर दिया और मौके से भागनें की कोशिश किया लेकिन रास्ते में ही पुलिस नें नाकाबंदी करके हत्यारे को पकड़ लिया।
मौके पर पुलिस नें लाश को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजनें की तैयारी में थी और हत्यारे को भी जेल भेजनें की तैयारी की जा रही थी क्योंकि हत्या के सारे साक्ष्य और हत्यारा पुलिस को मिल चुकें हैं?
मौके पर एएसपी सिद्धार्थ नगर भी पहुंचकर आवश्यक मौका मुआयना व अधीनस्थों को निर्देशित किऐ।