सिद्धार्थनगर:रास्ते पर कब्जा करने वालों का विरोध करने पर अवधेश कुमार यादव के भाई बिजेंद्र यादव पर जानलेवा हमला करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
अवधेश यादव के तहरीर के मुताबिक बीते 22 मई को शोहरतगढ थाना क्षेत्र के ईमलिया शुमाली में अवधेश कुमार यादव के घर के सामने रास्ते पर मिट्टी पाटकर गांव के ही कुछ दबंग कब्जाने का प्रयास कर रहे थे. जिसका विरोध करने पर 22 मई को रात्रि 9 बजे जैसराम पुत्र गंगाराम, केसरी पुत्र राधेश्याम, राधेश्याम पुत्र सीताराम, मुरली पुत्र बरखू, श्याम बहादुर पुत्र सकुई आदि दर्जनों लोगों ने भद्दी भद्दी गलियाँ देते घर पहुचें. और उनके भाई बृजेन्द्र यादव के सर पर लोहे के राड से हमला कर लहूलुहान कर दिया.
दबंगों के हमले से बृजेन्द्र यादव बुरी तरह जख्मी हो गए थे और वह मौके पर ही बेहोश हो गए दबंगों ने उन्हें मरा जानकर छोड़ दिया था.
स्थिति काफी गंभीर होने के कारण उन्हे इलाज के लिए शोहरतगढ ले जाया गया. वहां डॉक्टरो ने हालात को देखते हुए हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया फिर वहां से उन्हे गोरखपुर रेफर कर दिया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.
अवधेश यादव के तहरीर पर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए राम आशीष यादव प्रभारी निरीक्षक के कुशल नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर जैशराम पुत्र गंगाराम महात्मा पुत्र कृष्ण को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्यवाई हेतु न्यायालय भेजा गया.