सद्दाम खान
सिद्धार्थनगर: बढ़नी ब्लाक के अहरौला गाँव से कठेला कोठी जाने वाली सड़क पर जलजमाव से तालाब सा नजारा दिख रहा है। जिसके कारण सड़क गड्ढा में तब्दील हो गया है। अावागमन करने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
अहिरौला गाँव में सड़क पर 3 महीने से जल जमाव की स्थिति बनी हुई है। इसपर अभी तक कोई प्रशासनिक अधिकारी ध्यान नही दे रहें है व ना ही जन प्रतिनिधि। जलजमाव के कारण सड़क पर गड्ढा का पता नहीं चल पाता है। जिससे रोजाना साइकल व बाइक सवार अगर सावधानी नहीं बरते तो उनका गिरना तय है।
उक्त पथ पर पैदल चलने वाले राहगीरों को पानी से गुजरना पड़ता हहै। एक तरफ सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री नाली- गली पक्कीकरण योजना से गांवों में नाली का निर्माण कराया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर सड़क पर ही नाली की पानी को बहने के लिए छोड़ दिया गया है। जिससे अब लोगों में आक्रोश पनपता जा रहा है।
अहिरौला गाँव मंदिर के पास सड़क पर जलजमाव से होकर जाते लोग।
जहां पर हिन्दू समाज के लोगों का धार्मिक स्थल है।जिस पथ पर जलजामव है। उसी रास्ते से लोग कठेला समय माता मंदिर धार्मिक स्थल पर लोग पूजा करने जाते है।
जिससे उन्हें काफी दिक्कत होती है। इसके। लगभग तीन माह से सड़क पर जलजमाव की समस्या बनी हुई है।
जिससे गाँव में सड़क जलजमाव को लेकर गाँव के ही सुनील चौधरी,
आजाद शर्मा,शिव मनोहर पटेल,कल्याण यादव,रामप्रकाश यादव, रंगीलाल, माता प्रसाद चौधरी, नीरज मिश्रा, प्रेम शंकर सैनी, केपी आदि लोगों ने की शिकायत।