रियाज खान
इटवा(कठेला),सिद्धार्थ नगर
कठेला: थानान्तर्गत कठेला जनूबी स्थित भोजवार चौराहे पर न्यू सिंह ट्रेडर्स दुकान का उद्घघाटन क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थित में धार्मिक रीति-रिवाज से किया गया और उपस्थित लोगों को जलपान भी कराया गया लेकिन लाकडाउन के नियमों का पूरी तरह ध्यान में रखकर समस्त व्यवस्थाओं को इस तरह व्यवस्थित किया गया कि किसी प्रकार की प्रशासनिक समस्या उत्पन्न न हो।न्यू सिंह ट्रेडर्स के प्रोपराइटर संतोष कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि हमारे यहां खाद्य, बीज,कीटनाशक आदि कृषि उत्पादों की बिक्री उचित दर पर किया जायेगा और गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जायेगा।संतोष कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि हर अच्छे उत्पाद से मिलते जुलते नामों से कम गुणवत्तापूर्ण उत्पाद भी बाजार व अन्य दुकानों पर उपलब्ध हैं जिनके कीमत और गुणवत्ता में बहुत ही अंतर मौजूद है इसी लिए कृषक भाई गुणवत्ता को ध्यान में रखकर ही कृषि उत्पादों को खरीदें न कि कम मूल्य को ध्यान दें ।
कृषि संबंधी गुणवत्तापूर्ण उत्पाद उपलब्ध न होनें के कारण हमारे क्षेत्र के मेहनती कृषकों को काफी मेहनत करनें के बावजूद उचित पैदावार नहीं मिल पाता है। इसका प्रमुख कारण कम कीमत मे कम गुणवत्तापूर्ण उत्पादों का इस्तेमाल करना है।हमारे यहां कृषि संबंधित सभी प्रकार के बीज,कीटनाशक,उर्वरक आदि उच्च गुणवत्तापूर्ण उत्पाद उचित मूल्य पर मिलेंगे यह भी बताया गया कि हमारे इस न्यू सिंह ट्रेडर्स का प्रमुख लक्ष्य है कि उच्च गुणवत्तापूर्ण कृषि उत्पादों को उचित मूल्य पर क्षेत्र के कृषकों को उपलब्ध कराना है।समारोह मे राजनारायण सिंह, राजनरायन पांडेय,दिलीप सिंह, रवि सिंह, राजन सिंह, डब्लू, विजय सिंह, कुंवर सिंह आदि लोग उपस्थित रहे ।