सिद्धार्थनगर: जिला मजिस्ट्रेट श्री दीपक मीणा जी एवं पुलिस अधीक्षक श्री विजय ढुल जी हॉट स्पॉट ग्राम भादमुस्तकहम के निरीक्षण के पश्चात शोहरतगढ़ तहसील पहुचे,पहुचकर तहसीलदार शोहरतगढ़ राजेश अग्रवाल से corontine सेंटर ,स्क्रीनिंग सेंटर में आ रहे प्रवासियों,उनकी फीडिंग,उनको प्रतिदिन दी जा रही राशन किट,ग्राम निगरानी समिति ,डाटा सही करने की स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।जिलाधिकारी महोदय ने कई महत्वपूर्ण विन्दुओं पर बारीकी से तहसीलदार सोहरतगढ़ एवं तहसील ऑपरेटर असलम व संदीप को निर्देश दिया जिसका शत प्रतिशत अनुपालन 3-4 दिनों में कराए जाने का भरोसा तहसीलदार राजेश ने जिलाधिकारी महोदय को दिया।जिलाधिकारी महोदय ने फ़ोन से A BSA सोहरतगढ़ को बुलाकर शिक्षको की शिफ्टवार ड्यूटी लगाकर प्रवासियों के डाटा को cross varification करने का निर्देश दिया। मौके पर तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक महोदय को तहसीलदार सोहरतगढ़ ने कोरोना वायरस की स्थिति के बारे में बताया।
सिद्धार्थनगर: जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने हाट स्पाट गाँव का निरीक्षण कर सख्त निर्देश दिए
मई 19, 2020
0
सिद्धार्थनगर: जिला मजिस्ट्रेट श्री दीपक मीणा जी एवं पुलिस अधीक्षक श्री विजय ढुल जी हॉट स्पॉट ग्राम भादमुस्तकहम के निरीक्षण के पश्चात शोहरतगढ़ तहसील पहुचे,पहुचकर तहसीलदार शोहरतगढ़ राजेश अग्रवाल से corontine सेंटर ,स्क्रीनिंग सेंटर में आ रहे प्रवासियों,उनकी फीडिंग,उनको प्रतिदिन दी जा रही राशन किट,ग्राम निगरानी समिति ,डाटा सही करने की स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।जिलाधिकारी महोदय ने कई महत्वपूर्ण विन्दुओं पर बारीकी से तहसीलदार सोहरतगढ़ एवं तहसील ऑपरेटर असलम व संदीप को निर्देश दिया जिसका शत प्रतिशत अनुपालन 3-4 दिनों में कराए जाने का भरोसा तहसीलदार राजेश ने जिलाधिकारी महोदय को दिया।जिलाधिकारी महोदय ने फ़ोन से A BSA सोहरतगढ़ को बुलाकर शिक्षको की शिफ्टवार ड्यूटी लगाकर प्रवासियों के डाटा को cross varification करने का निर्देश दिया। मौके पर तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक महोदय को तहसीलदार सोहरतगढ़ ने कोरोना वायरस की स्थिति के बारे में बताया।