सद्दाम खान
सिद्धार्थनगर :बांसी, सेंट जेवियर्स हाई स्कूल बांसी के बच्चो ने मतदान के लिए मतदाताओ को जागरूक करने के लिए बुधवार को मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया । मैराथन दौड़ के आयोजन से पूर्व पुलवामा की आतंकी हमले मे शहीद हुए सैनिको को श्रधांजलि अर्पित करने के बाद किया गया । मैराथन अशोकनगर वार्ड से निकली जो कोतवाली रोड , रोडवेज चौराहा , पेट्रोल पम्प सहित नगर की सभी प्रमुख सड़को से गुजरी ।
इस दौरान बच्चो ने जगह - जगह मतदाताओ को जागरूक करने के लिए नाटक का भी आयोजन किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद डा चंद्रशेखर त्रिपाठी ने कहा कि यह पहल सराहनीय है । अधिक से अधिक मतदान होने से लोकतंत्र मजबूत होगा । उन्होने लोगो से मतदान जरूर करने की अपील की ।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक दीपक कुमार ने मैराथन मे शामिल हुए सभी अतिथियों का तहे दिल से आभार व्यक्त किया । मैराथन मे श्वेता कुमार , अमित कुमार मिश्रा , राजेश ,शमशाद ,आलोक चौधरी, एजाज अहमद ,गौरेश्वर कुमार , उत्तम राव , राहुल , आंचल , सुप्रिया अभिलाषा शुक्ला, श्रीवास्तव , मानसी गुप्ता अंजली ,सुखप्रीत कौर , यूसुफजई, शीतल और विद्यालय के के बच्चों के साथ साथ आदि लोग उपस्थित रहे।
सिद्धार्थनगर :बांसी, सेंट जेवियर्स हाई स्कूल बांसी के बच्चो ने मतदान के लिए मतदाताओ को जागरूक करने के लिए बुधवार को मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया । मैराथन दौड़ के आयोजन से पूर्व पुलवामा की आतंकी हमले मे शहीद हुए सैनिको को श्रधांजलि अर्पित करने के बाद किया गया । मैराथन अशोकनगर वार्ड से निकली जो कोतवाली रोड , रोडवेज चौराहा , पेट्रोल पम्प सहित नगर की सभी प्रमुख सड़को से गुजरी ।
इस दौरान बच्चो ने जगह - जगह मतदाताओ को जागरूक करने के लिए नाटक का भी आयोजन किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद डा चंद्रशेखर त्रिपाठी ने कहा कि यह पहल सराहनीय है । अधिक से अधिक मतदान होने से लोकतंत्र मजबूत होगा । उन्होने लोगो से मतदान जरूर करने की अपील की ।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक दीपक कुमार ने मैराथन मे शामिल हुए सभी अतिथियों का तहे दिल से आभार व्यक्त किया । मैराथन मे श्वेता कुमार , अमित कुमार मिश्रा , राजेश ,शमशाद ,आलोक चौधरी, एजाज अहमद ,गौरेश्वर कुमार , उत्तम राव , राहुल , आंचल , सुप्रिया अभिलाषा शुक्ला, श्रीवास्तव , मानसी गुप्ता अंजली ,सुखप्रीत कौर , यूसुफजई, शीतल और विद्यालय के के बच्चों के साथ साथ आदि लोग उपस्थित रहे।