इसरार अहमद सिद्धार्थनगर मिश्रौलिया खसरा व रूबेला की रोकथाम के लिए राष्ट्रीय स्वास्थय मिशन के तहत चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत बुधवार को खुनियांव ब्लॉक के मधवापुर कला के मदरसा इस्लामिया खैरुलवलूम मे स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा बच्चों को टीका लगाया गया।
इस बीमारी के सम्बंध में इसरार अहमद के पूछने पर एन एन सिंह ने कहा कि यह टीकाकरण बच्चों के लिए अत्यंत आवश्यक है। इससे बच्चों को जानलेवा बीमारियों से लड़ने की ताकत मिलती है। यह एक रोग प्रतिरोधक टीकाकरण है। यह खसरा और रूबेला के साथ अन्य रोगों से लड़ने की क्षमता को विकसित करेगा।
इस दौरान कुल 160 बच्चों को टीका लगाया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान अब्दुल अलीम, प्रबन्धक शकील अहमद, मदरसा सदर् मौलाना अब्दुल गनी, मौलाना अब्दुल खालिक, मौलाना सफातुल्लाह, एनम सीमा चौधरी, सुपर वाइज़र यन यन सिंह, मास्टर अजिलेशवर शुक्ला, आशा विर्जवास्वी तथा ग्रामवासी अब्दुल वहीद सई मोहम्मद आदि लोग उपस्थित थे।
इस बीमारी के सम्बंध में इसरार अहमद के पूछने पर एन एन सिंह ने कहा कि यह टीकाकरण बच्चों के लिए अत्यंत आवश्यक है। इससे बच्चों को जानलेवा बीमारियों से लड़ने की ताकत मिलती है। यह एक रोग प्रतिरोधक टीकाकरण है। यह खसरा और रूबेला के साथ अन्य रोगों से लड़ने की क्षमता को विकसित करेगा।
इस दौरान कुल 160 बच्चों को टीका लगाया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान अब्दुल अलीम, प्रबन्धक शकील अहमद, मदरसा सदर् मौलाना अब्दुल गनी, मौलाना अब्दुल खालिक, मौलाना सफातुल्लाह, एनम सीमा चौधरी, सुपर वाइज़र यन यन सिंह, मास्टर अजिलेशवर शुक्ला, आशा विर्जवास्वी तथा ग्रामवासी अब्दुल वहीद सई मोहम्मद आदि लोग उपस्थित थे।

