सिद्धार्थनगर अक्टूबरब ढ़नी ब्लाक के मोहनकोला में स्थित राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विभागीय लापरवाही के कारण तमाम प्रकार की समस्याएं व्याप्त हैं।विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका कभी भी समय से विद्यालय नहीं आती और विद्यालय के मुख्य गेट पर ही घास जमा हुआ है।
सूत्रों के मुताबिक ब्लाक के मोहनकोला में स्थित राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जाकर वहां मौजूद सुविधाओं और समस्याओं को देखा। विद्यालय के मुख्य गेट पर ही बड़े-बड़े घास जमे हुए हैं।एक तरफ केन्द्र व प्रदेश सरकार के संयुक्त नेतृत्व में पूरा देश व प्रदेश स्वच्छता के लिए मेहनत कर रहा है वहीं दूसरी ओर मोहनकोला में स्थित यह विद्यालय गंदगी व घास-फूस से भरा-पड़ा है
विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका मीना गुप्ता 10:00 बजे तक विद्यालय नहीं पहुंची।सूत्रों के मुताबिक प्रभारी प्रधानाध्यापिका कभी भी समय से विद्यालय नहीं आती।विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापिका के अतिरिक्त पांच अन्य स्टाफ हैं।जिसमें एक अध्यापिका,तीन अवकाशप्राप्त अध्यापक मानदेय पर तथा एक लिपिक हैं।
विद्यालय का विद्युतीकरण भी नहीं हुआ है।विद्यालय में कुल 50 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं जिनमें कक्षा 10 में कुल 13 व कक्षा 9 में 37 विद्यार्थी हैं।
विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका मीना गुप्ता 10.10 बजे विद्यालय पहुची,जब उनसे विद्यालय देर से आने का कारण पूछने पर बताया कि बच्चा अभी छोटा है इसलिए लेट हो गया है।उन्होंने बताया कि हमारे यहाँ छुट्टी पत्रव्यवहार पर नहीं चढ़या जाता है ।
इस संदर्भ में जिला विद्यालय निरीक्षक राज बहादुर मौर्य से 9454457354 पर बात हुई तो उन्होंने बड़े बेसुरे अन्दाज़ में कहा कि आपके पास क्या सबूत है कि प्रधानाध्यापिका मीना गुप्ता जी टाइम से विद्यालय नहीं आती है।