विनोद चौधरी शोहरतगढ़:छात्र संघ चुनाव में प्रत्याशियों ने अपने जोश खरोश से अपने समर्थकों के साथ नगर भ्रमण करके नामांकन दाखिल किया।
जिसमें शिवपति महाविद्यालय के चर्चित छात्र संघ अध्यक्ष प्रत्याशी राघवेंद्र उर्फ चंदन पांडे के समर्थकों ने नगर में ढोल नगाड़े के साथ बुलंद नारों से भ्रमण करके लोगों के आशीर्वाद के बाद महाविद्यालय में आकर नामांकन पत्र दाखिल किया।
अध्यक्ष पद के लिए छात्रसंघ अध्यक्ष प्रत्याशी राघवेंद्र उर्फ चंदन पांडे, रूबी सिंह, सूरज जायसवाल, अतुल गुप्ता आदि ने नामांकन दाखिल किया।सभी प्रत्याशी चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं।
शोहरतगढ़ महाविद्यालय में चुनाव की तिथि घोषित हो जाने के बाद आज महाविद्यालय में अध्यक्ष पद -07, महामंत्री-02, उपाध्यक्ष-03, पुस्कालय मंत्री - 02, कला संकाय प्रतिनिधि - 02, विज्ञान संकाय -01, शिक्षा संकाय-01, छात्रा वास प्रतिनिधि-01, आदि पद के लिए नामांकन हुआ।
नामांकन के दौरान मुख्य रूप से छात्र संघ अध्यक्ष पद प्रत्याशी राघवेंद्र पांडे, सूरज जायसवाल, रूबी सिंह, अतुल गुप्ता आदि तमाम महाविद्यालय के छात्र नेता मौजूद रहे।
छात्र संघ चुनाव के तारीखों के ऐलान के बाद सभी प्रत्याशी महाविद्यालय के अंदर जनसंपर्क कर रहे हैं। हर कोई अपनी जीत पक्की करने में पूरी ताकत लगा रहा हैं।