महाराष्ट्र में एटीएस ने तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. एटीएस ने दावा किया है कि ये तीनों राज्य में कई जगहों पर बड़े हमले करने की योजना बना रहे थे।
मुम्बई की विशेष अदालत ने तीनों अभियुक्तों को 18 अगस्त तक के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
महाराष्ट्र को जलाने की साज़िश कर रहे तीनों लोगों का नाम वैभव राउत, शरद क्लास्कार और सुधना गोंडलेकर है।
एटीएस ने अदालत को बताया कि उन्हें सूचना मिली की कुछ संदिग्ध लोग पुणे, सतारा, नालासोपारा व मुम्बई में चरमपंथी गतिविधियों को अंजाम दे सकते है। इसी रिपोर्ट पर एटीएस ने जांच शुरू की और तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया।
एटीएस के मुताबिक वैभव के नाला सोपारा स्थित घर क्रूड बम्ब व जेलीटिन स्टिकटस मिली है। वे ये भी दावा कर रहे है की तीनों एक दूसरे के संपर्क में थे और मुंबई में बड़े आंतकवादी हमले के फिराक में थे।
मुम्बई की विशेष अदालत ने तीनों अभियुक्तों को 18 अगस्त तक के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
महाराष्ट्र को जलाने की साज़िश कर रहे तीनों लोगों का नाम वैभव राउत, शरद क्लास्कार और सुधना गोंडलेकर है।
एटीएस ने अदालत को बताया कि उन्हें सूचना मिली की कुछ संदिग्ध लोग पुणे, सतारा, नालासोपारा व मुम्बई में चरमपंथी गतिविधियों को अंजाम दे सकते है। इसी रिपोर्ट पर एटीएस ने जांच शुरू की और तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया।
एटीएस के मुताबिक वैभव के नाला सोपारा स्थित घर क्रूड बम्ब व जेलीटिन स्टिकटस मिली है। वे ये भी दावा कर रहे है की तीनों एक दूसरे के संपर्क में थे और मुंबई में बड़े आंतकवादी हमले के फिराक में थे।