इसरार अहमद:मिश्रौलिया थाना अंतर्गत सिकरी नाले में कुछ लोगों ने मछली पकड़ने के लिए नाले में जाल लगाया था। उस जाल में एक बड़ा अजगर सांप फंस गया।
ग्रामीण जब जाल निकालने नाले पर पहुँचे तो उन्होंने विशालकाय अजगर को देख दंग रह गए। लोगों ने इसकी सूचना डायल 100 को दे दी
मौके पर 100 नंबर पहुँची। पुलिसकर्मियों के साथ ग्रामीण असलम और शाह आलम की मदद से अजगर को पकड़कर जाल से बाहर निकाल गया।
पी0आर0बी01527 के हेड कांस्टेबल मिथिलेश सिंह, कांस्टेबल चंद्रकेश और ड्राइवर अजगर सांप को पकड़कर थाने ले गए।
बाद में वन विभाग की टीम को इसकी सूचना दी। सूचना पर पहुँची वन विभाग के टीम को अजगर सांप को सौंप दिया गया।
ग्रामीण जब जाल निकालने नाले पर पहुँचे तो उन्होंने विशालकाय अजगर को देख दंग रह गए। लोगों ने इसकी सूचना डायल 100 को दे दी
मौके पर 100 नंबर पहुँची। पुलिसकर्मियों के साथ ग्रामीण असलम और शाह आलम की मदद से अजगर को पकड़कर जाल से बाहर निकाल गया।
पी0आर0बी01527 के हेड कांस्टेबल मिथिलेश सिंह, कांस्टेबल चंद्रकेश और ड्राइवर अजगर सांप को पकड़कर थाने ले गए।
बाद में वन विभाग की टीम को इसकी सूचना दी। सूचना पर पहुँची वन विभाग के टीम को अजगर सांप को सौंप दिया गया।