पूर्वांचल खबर सिद्धार्थ नगर यूपी
ALTAF MASTER
LIVE अभी अभी
सिद्धार्थ नगर बूढ़ी राप्ती नदी के आस-पास सैकड़ों गांव बाढ़ की चपेट में नदी तेजी से बढ़ रही है और अनुमान यही लगाया जा रहा है कि आने वाले कुछ घंटों में हालात बदतर हो सकते हैं अगर नदी इसी प्रकार से बढ़ती रहे
मटियार उर्फ़ भुतहवा खैरी शीतल प्रसाद के साथ-साथ तमाम गांव में पानी भरना शुरू हो गया है
और खास करके नदी के किनारे जितने भी खेती की जमीन थी सभी में लगभग पानी भर गया है
और किसानों द्वारा फसल की बर्बाद होने की परवल संभावना व्यक्त की जा रही है
जहां तक बाढ़ की स्थिति से निपटने का सवाल है तो क्षेत्र के लोगो का इसका अनुभव है अगले साल भी इसी समय इसी तारीख में लगभग बाढ़ की भयानक स्थिति थी और यहां के लोगो ने खुद को पार लगाया था
क्षेत्र के ताजा खबरों के लिए आप बने रहें पूर्वांचल खबर के साथ
सिद्धार्थनगर:घरों में बाढ़ का पानी था और हाथों में तिरंगा