1-निरीक्षक अखिलानन्द उपाध्याय को ढेबरुआ से हटाकर इटवा का बनाया प्रभारी।
2-निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह को भवानीगंज से हटाकर डुमरियागंज का बनाया प्रभारी।
3-निरीक्षक राजेन्द्र बहादुर सिंह को डुमरियागंज से हटाकर ढेबरुआ का बनाया प्रभारी।
4-निरीक्षक अवध नारायन यादव को अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक अपराध शाखा से हटाकर गोल्हौरा का बनाया प्रभारी।
5-निरीक्षक गोपाल स्वरुप बाजपेयी को इटवा से हटाकर अपराध शाखा भेजा।
6- उ0नि0हरेन्द्र पाठक को प्रभारी चौकी नौगढ़ से हटाकर बनाया भवानीगंज थाने का थानाध्यक्ष।
7-उ0नि0राजकुमार यादव को थानाध्यक्ष गोल्हौरा से हटाकर भेजा बाँसी कोतवाली।