सिद्धार्थनगर-(राजा यादव /मोहम्मद आरिफ)ढेबरुआ थाना अंतर्गत ग्राम मदरहवा निवासी रामाधीन पुत्र कल्लू 24 वर्ष मंगलवार को रोजी रोटी के तलाश में घर से निकला लेकिन वह वापस नही लौटा।
रामधनी के लापता होने के बाद परिवार सदमे से टूट चुका है लोगों की सहायता से हर सुबह रामधीन की तलाश शुरू होती है लेकिन उसका कोई सुराग नही मिल प रहा है।
सूचना के मुताबिक रामधीन का मोबाइल नंबर चालू है। शनिवार को रामाधीन के मोबाइल फोन से एक काल आता है जिसमे एक लड़का ये कहते हुए फोन रख देता है कि रामाधीन का दिल्ली में एक्सीडेंट हो गया लेकिन उसका पता नहीं बता रहा है।
जब परिवार के लोग रामधीन से संपर्क करने की कोशिश करते हैं तो वह फोन रिसीव नही करता।
रविवार को रामधीन के मोबाइल नंबर से दोबारा कॉल आता जिसमे वही लड़का कहता है कि उसका पुरानी दिल्ली में हॉस्पिटल में मौत हो गया। जब लोग वहां पहुंचते है तो वहां कोई नहीं मिलता। जानकारी देने वाले लड़के से जब लोगों ने संपर्क किया तो उसने कहा कि एक घंटे बाद हम मिलेंगे तो कभी बोलता है मेरे पास टाइम नहीं है लोग वहां से भी निराश लौट आए।तीन दिन से बिना खाना पानी के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया !
रामधनी के लापता होने के बाद परिवार सदमे से टूट चुका है लोगों की सहायता से हर सुबह रामधीन की तलाश शुरू होती है लेकिन उसका कोई सुराग नही मिल प रहा है।
सूचना के मुताबिक रामधीन का मोबाइल नंबर चालू है। शनिवार को रामाधीन के मोबाइल फोन से एक काल आता है जिसमे एक लड़का ये कहते हुए फोन रख देता है कि रामाधीन का दिल्ली में एक्सीडेंट हो गया लेकिन उसका पता नहीं बता रहा है।
जब परिवार के लोग रामधीन से संपर्क करने की कोशिश करते हैं तो वह फोन रिसीव नही करता।
रविवार को रामधीन के मोबाइल नंबर से दोबारा कॉल आता जिसमे वही लड़का कहता है कि उसका पुरानी दिल्ली में हॉस्पिटल में मौत हो गया। जब लोग वहां पहुंचते है तो वहां कोई नहीं मिलता। जानकारी देने वाले लड़के से जब लोगों ने संपर्क किया तो उसने कहा कि एक घंटे बाद हम मिलेंगे तो कभी बोलता है मेरे पास टाइम नहीं है लोग वहां से भी निराश लौट आए।तीन दिन से बिना खाना पानी के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया !