सिद्धार्थनगर गुरुवार 28 जून को संतकबीरनगर के मगहर में प्रधानमंत्री के आगमन कि पूर्व रात्रि पार्टी के कार्यक्रम से घर पहुँचते ही समाजवादी छात्रसभा के प्रदेश उपाध्यक्ष इ० मोनू दूबे को पुलिस ने उनके घर पर ही नज़रबंद किया है
सूचना के अनुसार बुधवार की शाम से ही मोनू दूबे के घर पुलिस तैनात कर दी गई है और उन्हें उनके घर में नज़रबन्द कर दिया गया।