घने कोहरे होने से हेलिकॉप्टर लौट जाने के बाद भी कार से कपिलवस्तु महोत्सव का समापन करने पहुंचेC M योगी जेल रोड स्थित मेला स्थल पर पहुँच कर शांति पुरुस्कार वितरण किया ।उसके बाद उन्होंने ने 8 परियोजनाओं का निर्माण किया जिसमें हैलीपैड भी शामिल है।इसके इलावा पेयजल सुविधा, सोलर लाईट, स्मार्ट शौचालय, दो सड़कें चौड़ी करने का शिलान्यास किया है, जिसमें डुमारियागंज विधान सभा क्षेत्र के मन्नीजोत रोड भी शामिल है,उनकी घोषणा खुब तालियां बजी।
कार्यक्रम मैं शामिल सांसद जगदाम्बिका पाल समेत विधायक सतीश दिव्वेदी,विधायक अमर सिंह चौधरी, विधायक श्याम धनी राही,विधायक राघवेन्दर सिंह ,भाजपा जिला अध्यक्ष राम कुमार कुवंर सहित क्षेत्रीयमंत्री गोविंद माधव सहित आदि लोग उपस्तिथि रहे।