सिध्दार्थनगर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन पर छात्रसभा के प्रदेश उपाध्यक्ष मोनू दूबे के घर पर सुबह तड़के से ही भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया. दरअसल मोनू दुबे ने दो दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन पर उन्हें घेरने की चेतावनी दी थी इसी कारण मोनू दुबे के घर के बाहर प्रशासन द्वारा पुलिस तैनात कर दिया गया था. मोनू दूबे ने कहा कि पुलिस की तैनाती से आवाज नही दबेगी. योगी जी आपका विरोध तो होकर रहेगा. बीते 16 दिसंबर को लखनऊ हजरतगंज हाई सिक्योरिटी जोन में वैभव तिवारी हत्याकांड को लेकर मुख्यमंत्री का विरोध कर कर रहे थे.
मोनू दुबे ने आरोप लगाया है मामले को सिर्फ लीपापोती किया जा रहा है. वैभव तिवारी हत्याकांड का सीबीआई जांच की मांग की है और साथ ही चेतावनी के दी है न्याय न मिलने पर पूरे जिले में युवा आंदोलन होगा. इस पर मौजूद साथियों ने नारे बाजी करते हुए कार्यक्रम स्थल के लिए निकल रहे मोनू दूबे समर्थकों को पुलिस ने गिरफ़्तार कर खेसरहा थाना ले गई वहाँ पहले से मौजूद नायब तहसीलदार केशरी नन्दन तिवारी ने लिखित ज्ञापन को लेकर मुख्यमंत्री तक पहुँचाने का आश्वासन दिया .
इस मौक़े पर पप्पू मिश्रा , सपा नेता राहुल मिश्रा , अमित मिश्रा, आनन्द राय प्रदेश सचिव छात्रसभा , चंदन पांडेय , सद्दाम शांह, विशाल पांडेय, आदर्श दूबे ,विष्णु मिश्रा , सालू खान , सतीश कुमार, राजकुमार धमौरा , अजीजुर्रहमान , सोएब, डब्लू दूबे व लतीफ शाह प्रधान पचमोहनी सैकड़ों लोग देर शाम रिहाई होने तक मौजूद रहे.