सिध्दार्थनगर: जिला अबकारी नवीन सिंघ के र्निदेश पर अबकारी इंस्पेक्टर नीरज तिवीरी नेतृत्व में मिश्रौलिया के पास ग्राम नावड़ीह में अवैध शराब कारोबारीयें के पर छापा मार कर दस लिटर कच्ची शराब बरामद किया 80 किग्रा. लहन भी मिला. बरामद लहन को मौके पर ही नष्ट दिया. अबकारी इंस्पेटर नीरज तिवारी ने बताया महिला को अबकारी अधिनियम 60 तहत कार्यवाही किया गया है. छापा मारने के दौरान टीम में दीनानाथ सुनील कुमार सत्यप्रकाश आदि लोग मौजूद थे.
सिध्दार्थनगर अबकारी विभाग ने छापा कर दास लिटर कच्ची शराब के साथ अस्सी किग्रा. लहन बरामद किया
दिसंबर 25, 2017
0
सिध्दार्थनगर: जिला अबकारी नवीन सिंघ के र्निदेश पर अबकारी इंस्पेक्टर नीरज तिवीरी नेतृत्व में मिश्रौलिया के पास ग्राम नावड़ीह में अवैध शराब कारोबारीयें के पर छापा मार कर दस लिटर कच्ची शराब बरामद किया 80 किग्रा. लहन भी मिला. बरामद लहन को मौके पर ही नष्ट दिया. अबकारी इंस्पेटर नीरज तिवारी ने बताया महिला को अबकारी अधिनियम 60 तहत कार्यवाही किया गया है. छापा मारने के दौरान टीम में दीनानाथ सुनील कुमार सत्यप्रकाश आदि लोग मौजूद थे.
Tags