इंतजार अहमद-दीपक कुमार मिश्रोलिया सिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर ।जोगिया थाना क्षेत्र के लखनापार ईट भट्ठे मालीक हरीषंकर गुप्ता के भट्ठे पर ईटा पाटने का काम करने वाला उड़ीसा का एक मजदूर पैदल तनजवा मोड़ पर आ रहा था कि अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दिया। जिससे मजदूर की दर्दनाक मौत हो गयी।
घटना की खबर पाकर पहुंची जोगिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक का नाम अशविनी स्वराज 47 पुत्र अत्वारू स्वराज थाना सकतौरा ग्राम मौहली भाटटा जनपद नवपाद उड़ीसा का बताया जा रहा है वाहन चालक ट्रक समेत फरार हो गया पुलिस मामले की जाॅच कर रही है.
सिद्धार्थनगर ।जोगिया थाना क्षेत्र के लखनापार ईट भट्ठे मालीक हरीषंकर गुप्ता के भट्ठे पर ईटा पाटने का काम करने वाला उड़ीसा का एक मजदूर पैदल तनजवा मोड़ पर आ रहा था कि अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दिया। जिससे मजदूर की दर्दनाक मौत हो गयी।
घटना की खबर पाकर पहुंची जोगिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक का नाम अशविनी स्वराज 47 पुत्र अत्वारू स्वराज थाना सकतौरा ग्राम मौहली भाटटा जनपद नवपाद उड़ीसा का बताया जा रहा है वाहन चालक ट्रक समेत फरार हो गया पुलिस मामले की जाॅच कर रही है.