इंतजार अहमद-दीपक कुमार मिश्रोलिया सिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के चेतिया ग्राम पंचायत चेतिया के नौडीहवा में बंजर जमीन के कब्जेदारी को लेकर रविवार रात 10:00 बजे दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें कई लोग घायल हो गए.
एक पक्ष से कैलाशी, गीता, प्रेमा गंभीर रुप से घायल हुए इनके परिवार से सत्तन और तारा ने बताया की हमारे घर के पुरुष बाहर रहते हैं रात 10:00 बजे दूसरे पक्ष के लोग कुल्हाड़ी और डंडों से मारने लगे जिसमें हमारे परिवार की महिलाएं घायल हो गईं. दूसरे पक्ष से हीरा, सोनमती को भी चोटें आई इनके परिवार से शंकर सहित और लोग भी गिरफ्तार हैं. सभी लोगों के मेडिकल जांच के बाद मारपीट करने वालों को जेल भेज दिया गया.आरोपियो पर धारा 323, 504, 506, 147, 148, 452, 307 लगा हुआ है हीरा सोनमती ने पहले पक्ष कैलाशी गीता प्रेमा पर धारा 323, 504, 506 का मामला दर्ज|
मारपीट के विवाद से पहले चेतिया चौकी इंचार्ज अनुज यादव दोपहर 2:00 बजे नौडीहवा में जाकर दोनों पक्षों को विवाद न करने की चेतावनी दी थी जबकि इस जमीन की पैमाइश सोमवार को नायब तहसीलदार बांसी द्वारा होना था लेकिन मारपीट होने की वजह से जमीन की पैमाइश को रद्द किया गया.
सिद्धार्थनगर मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के चेतिया ग्राम पंचायत चेतिया के नौडीहवा में बंजर जमीन के कब्जेदारी को लेकर रविवार रात 10:00 बजे दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें कई लोग घायल हो गए.
एक पक्ष से कैलाशी, गीता, प्रेमा गंभीर रुप से घायल हुए इनके परिवार से सत्तन और तारा ने बताया की हमारे घर के पुरुष बाहर रहते हैं रात 10:00 बजे दूसरे पक्ष के लोग कुल्हाड़ी और डंडों से मारने लगे जिसमें हमारे परिवार की महिलाएं घायल हो गईं. दूसरे पक्ष से हीरा, सोनमती को भी चोटें आई इनके परिवार से शंकर सहित और लोग भी गिरफ्तार हैं. सभी लोगों के मेडिकल जांच के बाद मारपीट करने वालों को जेल भेज दिया गया.आरोपियो पर धारा 323, 504, 506, 147, 148, 452, 307 लगा हुआ है हीरा सोनमती ने पहले पक्ष कैलाशी गीता प्रेमा पर धारा 323, 504, 506 का मामला दर्ज|
मारपीट के विवाद से पहले चेतिया चौकी इंचार्ज अनुज यादव दोपहर 2:00 बजे नौडीहवा में जाकर दोनों पक्षों को विवाद न करने की चेतावनी दी थी जबकि इस जमीन की पैमाइश सोमवार को नायब तहसीलदार बांसी द्वारा होना था लेकिन मारपीट होने की वजह से जमीन की पैमाइश को रद्द किया गया.