सिद्धार्थनगर इटवा तहसील अंतर्गत मधवापुर मे अवैध बालू खनन रूकने का नाम नहीं ले रहा है. अवैध रेत खनन का काम ज्यादातर रातों मे किया जा रहा है. कहने को प्रशासन अवैध खनन को लेकर काफी सख्त लेकिन प्रशासन की नजर यहाँ तक नहीं जा रही है.
मिश्रोलिया थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत मधवापुर के होरिलापुर व रतनपुर घाट पर बालू खनन माफिया बेरोक टोक रेत खनन का खेल रहे हैं. जिस पर अंकुश लगाना तो दूर प्रशासन की नजर यहाँ तक पहुंच ही नहीं रही है. जिससे माफिया निर्भीक होकर अपने काम को अंजाम दे रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते इस पर रोक नहीं लगाया गया तो अगले बरसात नदी इलाके के लिए मुसीबत बन सकती है.
मिश्रोलिया थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत मधवापुर के होरिलापुर व रतनपुर घाट पर बालू खनन माफिया बेरोक टोक रेत खनन का खेल रहे हैं. जिस पर अंकुश लगाना तो दूर प्रशासन की नजर यहाँ तक पहुंच ही नहीं रही है. जिससे माफिया निर्भीक होकर अपने काम को अंजाम दे रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते इस पर रोक नहीं लगाया गया तो अगले बरसात नदी इलाके के लिए मुसीबत बन सकती है.