इंतजार अहमद सिद्धार्थनगर मिश्रोलिया चेतिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लापरवाही के भेंट चढ गया.सीएचसी देखरेख के अभाव बदहाली का शिकार हो चुका है. डॉक्टर की तैनाती नहीं होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है. ग्रामीण बाहर इलाज कराने को मजबूर हैं. जेपी अस्पताल में फार्मासिस्ट, लैब असिस्टेंट, एनएम, बीएचडब्ल्यू, वार्ड बॉय, स्वीपर, की तैनाती तो है पर डॉक्टर की नहीं है अस्पताल में रोजाना मरीज इलाज के लिए आते हैं अस्पताल की छत जर्जर होने की वजह से टूट कर गिर रही है. अस्पताल की खिड़की व दरवाजे भी टूटे हुए हैं अस्पताल के किनारे ही डॉक्टर का आवास बना है जहां पूरे दिन जानवरों का बसेरा बना रहता है अस्पताल में ही महिला प्रसूति केंद्र बना है जहां पर भी जानवर अड्डा बनाए रहते हैं.
सीएचसी परिसर में झाड़ी व गंदगी से इलाज के लिए आने वाले मरीजों को तरह तरह के दिक्कतो का सामना करना पड रहा है. अस्पताल का शौचालय बेकार पड़ा है चारदीवारी नहीं होने से परिसर पशुओं का अड्डा बना रहता हैं.
फार्मासिस्ट मोहम्मद इस्लाम के मुताबिक बाउंड्री नहीं होने की सूचना सीएमओ को दी जा चुकी है. समस्याएं और भी हैं अस्पताल का पानी सप्लाई 15 वर्षों से बंद बंद पड़ा है सी एच सी अधीक्षक बांसी डॉक्टर मनोज चौधरी का कहना है कि शीघ्र ही सारी समस्याओं का समाधान करा दिया जाएगा.
![]() |
चेतिया मे बदहाल पीएचसी |
![]() |
डा० के आवास मे घूम रहे सुअर |
![]() |
सीएचसी का टूटा हुआ शौचालय |