सिद्धार्थनगर मिठवल विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत तिवारी टोला के कपिया व सेहरी में कोटे के चयन के लिए ग्रामीणों की बैठक बुलाई गई. बाद मे ग्रामीणों के विरोध के बाद बैठक स्थगित करना पड़ा, ग्रामीणों का आरोप की बैठक के लिए पहले से कोई सूचना नहीं दी गई. जिसके कारण गांव के अधिकांश लोग बैठक मे शामिल नहीं हो सके.
बुधवार लगभग एक बजे ग्रामीणों की बैठक प्राथमिक विघालय मे जैसे ही शुरू हुआ ग्रामीण बैठक के विरोध मे प्रर्दशन करने लगे. ग्रामीणों का कहना था यह बैठक बिना पूर्व सूचना के आयोजित की गई है. जबकि बैठक मे ग्राम विकास अधिकारी सहित दर्जनो ग्रामीण मौजूद थे. लेकिन विरोध के बाद बैठक स्थगित करना पडा. अब यह बैठक छह जनवरी को आयोजित की जायेगी.
खंड विकास अधिकारी विघा मणि के मुताबिक ग्रामीणों का विरोध जायज था. यदि कोई बैठक बिना सूचना के बुलाई जाती है तो वह गलत है.
बुधवार लगभग एक बजे ग्रामीणों की बैठक प्राथमिक विघालय मे जैसे ही शुरू हुआ ग्रामीण बैठक के विरोध मे प्रर्दशन करने लगे. ग्रामीणों का कहना था यह बैठक बिना पूर्व सूचना के आयोजित की गई है. जबकि बैठक मे ग्राम विकास अधिकारी सहित दर्जनो ग्रामीण मौजूद थे. लेकिन विरोध के बाद बैठक स्थगित करना पडा. अब यह बैठक छह जनवरी को आयोजित की जायेगी.
खंड विकास अधिकारी विघा मणि के मुताबिक ग्रामीणों का विरोध जायज था. यदि कोई बैठक बिना सूचना के बुलाई जाती है तो वह गलत है.