सिध्दार्थनगर: अबकारी विभाग की टीम ने बुधवार को दो थाना क्षेत्रों के अलग-अलग गांव में छापेमारी की. कपिलवस्तु और मिश्रौलिया थाना क्षेत्र में छापा मार कर 90 शीशी नेपाली और 10 लीटर कच्ची शराब के साथ दो महिला समेत दो लोग पकड़े गए हैं.
अबकारी इंस्पेक्टर बांसी निरज तिवारी के अगुवई में सुबह थाना क्षेत्र मिश्रौलिया के नागचौरी गांव में छापा मार कर मनिराम के घर के पिछे रखा 10 लीटर कच्ची शराब बरामद किए.निरज तिवारी के टीम में अबकारी इंस्पेक्टर इटवा राजेश आर्य भी शामिल थे. कच्ची शराब के साथ शराब बनाने वाले उपकरण नष्ट किया. वही अबकारी इंस्पेक्टर नौगढ़ शिखर श्रीवास्तव ने थाना क्षेत्र कपिवस्तु के ग्राम तिलकनगर में छापेमारी कर संगीत नाम की महिला के घर से 90 शीशी नेपाली शराब बरामद किए. दोनों अपराधियों के खिलाफ अबकारी एक्ट का केस दर्ज कर लिया गया है