सिध्दार्थनगर: अपना दल विधान सभा शोहरतगढ़ में हर घर से एक सदस्य बनायेगा।जिसकी जिम्मेदारी जनपद व विधान सभा स्तरीय पदाधिकारियों की होगी।सदस्यता अभियान तेज करने के लिए सदस्यता रथ पूरे प्रदेश में घूम रहा है और शीघ्र ही उसका आगमन सिद्धार्थनगर में होने वाला है।
उक्त बातें अपना दल (एस) के युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष हेमन्त चौधरी ने कहा।वह शोहरतगढ़ विधानसभा के ढ़ेबरुआ में बुधवार को अपना दल (एस) का विधान स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में मौजूद कार्यकर्ताओं को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।उन्होंने पदाधिकारियों को नसीहत देते हुए कहा कि जिसे जो जिम्मेदारी दिया गया है उसे वह ईमानदारी पूर्वक करें।जहां भी रहे पार्टी की नीतियों का प्रचार-प्रसार करें।बिना पार्टी आप कुछ नहीं हैं।विशिष्ठ अतिथि शोहरतगढ़ विधायक चौधरी अमर सिंह ने कहा कि शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र में विकास की धारा को तेज करने का प्रयास किया जा रहा है।कपिया से लेकर मलगहिया तक एनएच 730 को 10 मीटर चौड़ा करने का कार्य होगा।घोरही नदी पर पुल,सोतवा नाले पर पुल स्वीकृत हो चुकी हैं।बढ़नी में सीएचसी और शोहरतगढ़ के सीएचसी को उच्चीकृत करने का भी कार्य प्रगति पर है।राशन कार्ड,पेंशन,आवास,पेयजल की समस्या का भी समाधान किया जा रहा है।कार्यकर्ता सम्मेलन को जिलाध्यक्ष आत्माराम पटेल,युवा मंच के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी,विधानसभा अध्यक्ष रामदास मौर्य,राम अधीन मौर्य,विजय सिंह चौधरी ने भी संबोधित किया।कार्यकर्ता सम्मेलन का संचालन जिला सचिव शिवचन्द्र भारती ने किया।इस अवसर पर जिला सचिव अजय चौधरी,बस्ती से जिला पंचायत सदस्य दिलीप चौधरी,रामउग्रह चौधरी,लालजी चौधरी,बबलू यादव,कृष्णा चौधरी,बालकेश्वर यादव,राजेन्द्र गौतम,लालजी चौधरी,मोनू चौधरी,मुकेश गौड़,गिरिजा चौधरी,योगेन्द्र पाण्डेय,धर्मेन्द्र मौर्य,कृष्णा निषाद,रविन्द्र साहनी,महेन्द्र भारती,संतोष चौधरी,मनोज सिंह आदि लोग मौजूद थे।