मोहम्मद शाहिद / इंतजार अहमद डुमरियागंज
डुमरियागंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कादीराबाद निवासी शहरीनिशा पत्नी खुर्शीद मलिक 55 वर्ष के घर में बीती रात लगभग 12:00 बजे के आसपास कोहरे का फायदा उठाते हुए चोर घर में घुस गए.चोरो ने घर मे रखे किमती बर्तन व कपड़ो पर हाथ साफ कर दिया.
जानकारी के मुताबिक घर के पीछे लगे दरवाजे से चोर घर में घुस गए और बेटों की शादी मिला कीमती बर्तन कुछ कपड़े गद्दा रजाई आदि समानो पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. चोरों ने घर में रखे सभी बड़े व छोटे बक्सों का ताला तोड़कर खंगाला. इसी घर में 15 दिन पूर्व भी चोरों ने घात लगाया था जिसमें चोर घर में रखे तमाम जरूरी सामान उठा ले गए थे लेकिन बीती रात्रि फिर चोरों ने उसी घर को अपना निशाना बनाया.
पीड़िता ने बताया की 15 दिन पूर्व भी चोर घर में घुसे थे जिसमें कुछ सामान चोर उठा ले गए थे मेहरूनिशा ने गांव के ही कुछ लोगों पर संदेश जताते हुए कहा है कि यह चोर कहीं बाहर कि नहीं गांव ही के हैं उन्होंने कहा कि मेरे घर के सभी लोग इस समय मुंबई रहते हैं. मैं अकेली घर पर रहती हूं उन्होंने कहा कि घर में तीन बहुओं के घर से मिला दहेज का बर्तन रखा हुआ था जिस पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया.
डुमरियागंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कादीराबाद निवासी शहरीनिशा पत्नी खुर्शीद मलिक 55 वर्ष के घर में बीती रात लगभग 12:00 बजे के आसपास कोहरे का फायदा उठाते हुए चोर घर में घुस गए.चोरो ने घर मे रखे किमती बर्तन व कपड़ो पर हाथ साफ कर दिया.
![]() |
चोरों द्वारा तोड़ा गया घर का लाक |
![]() |
चोरी के बाद मौजूद ग्रामीण |