सद्दाम हुसेन सिद्धार्थनगर बांसी गोरखपुर मार्ग के चपेड़वा चौराहे पर आवारा पशुओं को साथ लेकर धरना प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे कांग्रेस के जिला महासचिव मंगेश दुबे ने कहा बांसी तहसील क्षेत्र के चरथरी नरही इलाके मे आवारा पशुओं ने अपना तांडव मचा रखा है जिसके कारण किसानो कि अच्छी खासी फसलें बुरी तरह से बर्बादब हो रही है इस मामले को लेकर कई बार स्थानीय प्रशासन को इस बात से अपनी ओर आकर्षित कराया गया लेकिन अभी तक प्रशासन कि तरह से कोई कार्यवाही नहीं हुई है ।
जिसको लेकर क्षेत्र के किसानों मे प्रशासन के प्रति आक्रोश है वही किसान अपने नुकसान के प्रति बहुत चिंतित हैं समाजवादी छात्रसभा के उपाध्यछ मोनू दूबे ने. कहा प्रशासन की इस बर्ताव को किसानों के प्रति कतई बद्राशत नही किया जायेगा यदि प्रशासन इन आवारा पशुओं पर कोई अंकुश नही लगाया तो इससे बड़ा आंदोलन किया जायेगा सड़क पर चक्का जाम की सूचना पर नायब तहसीलदार केसरी नंदन त्रिपाठी को लोगो ने मांग पत्र दिया जिस पर नायब तहसीदार ने लोगों को समस्या से छुटकारा दिलाने का आश्वासन दिया ।

धरना स्थल पर बांसी कोतवाली के उपनिरिक्षक महावीर यादव मौजूद रहे इस दौरान रितेश दुबे ,राम सहाय पूर्व प्रधान, मोहम्मद नजीर, राम सुभग यादव,राज किशोर, चिन्कू.पंडित, मोहम्मद फखरूद्दीन,नगेन्दर उपाध्याय, व्यास मणि, चंद्रदीप मालवीय, विनय भूषण समेत भारी संख्या मे लोग मौजूद रहे
जिसको लेकर क्षेत्र के किसानों मे प्रशासन के प्रति आक्रोश है वही किसान अपने नुकसान के प्रति बहुत चिंतित हैं समाजवादी छात्रसभा के उपाध्यछ मोनू दूबे ने. कहा प्रशासन की इस बर्ताव को किसानों के प्रति कतई बद्राशत नही किया जायेगा यदि प्रशासन इन आवारा पशुओं पर कोई अंकुश नही लगाया तो इससे बड़ा आंदोलन किया जायेगा सड़क पर चक्का जाम की सूचना पर नायब तहसीलदार केसरी नंदन त्रिपाठी को लोगो ने मांग पत्र दिया जिस पर नायब तहसीदार ने लोगों को समस्या से छुटकारा दिलाने का आश्वासन दिया ।

धरना स्थल पर बांसी कोतवाली के उपनिरिक्षक महावीर यादव मौजूद रहे इस दौरान रितेश दुबे ,राम सहाय पूर्व प्रधान, मोहम्मद नजीर, राम सुभग यादव,राज किशोर, चिन्कू.पंडित, मोहम्मद फखरूद्दीन,नगेन्दर उपाध्याय, व्यास मणि, चंद्रदीप मालवीय, विनय भूषण समेत भारी संख्या मे लोग मौजूद रहे