आशीष कसौधन बलरामपुर:उतरौला कडा़के की ठंड और शीतलहर को देखते हुए वरिष्ठ समाजसेवी रक्षा राम यादव उर्फ मोटे आगे आकर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाई.
शनिवार को रक्षा राम यादव ने उतरौला के फक्कड़दास चौराहा पर अलाव जलावाया, राहगीरो,रिक्शा चालकों व मजदूरी करने वाले लोगो को अलाव जलने से राहत राहत मिली. गन्ना चेयरमैन अतीत अहमद,किसान नेता जीवन लाल यादव,सपा नेता राकेश यादव, अधिवक्ता धर्म राज यादव व अमित वर्मा (बब्लू) मौजूद रहे.वहाँ मौजूद सभी ने की समाजसेवी मोटे के कार्यो को सराहा.
शनिवार को रक्षा राम यादव ने उतरौला के फक्कड़दास चौराहा पर अलाव जलावाया, राहगीरो,रिक्शा चालकों व मजदूरी करने वाले लोगो को अलाव जलने से राहत राहत मिली. गन्ना चेयरमैन अतीत अहमद,किसान नेता जीवन लाल यादव,सपा नेता राकेश यादव, अधिवक्ता धर्म राज यादव व अमित वर्मा (बब्लू) मौजूद रहे.वहाँ मौजूद सभी ने की समाजसेवी मोटे के कार्यो को सराहा.