अनवर शाह बर्डपुर
सिद्धार्थ नगर
शोहरतगढ़ ब्रेकिंग
शोहरतगढ़ तहसील अन्तर्गत ग्राम सभा सीतारामपुर के प्राइमरी पाठशाला में पूर्व से निर्धारित समयानुसार आज दिनांक 05/08/17 को कोटेदार का चयन किया जाना था जिसमे एक पक्ष के शन्नो श्रीवास्तव पत्नी महेंद्र श्रीवास्तव उर्फ गैलू के पक्ष में लगभग 1500 लोग मौजूद रहे जबकि दूसरे पक्ष संगीता पत्नी हरिराम चौधरी की उम्मीदवारी कम संख्या बल लगभग 200 होने के कारण मैदान छोड़कर भागने लगे ये कहकर की चुनावस्थल पर आये हुये लोगों को आधार कार्ड से चिन्हित किया जाय पर ज्ञात हो की ये बात पहले से नही कही गयी थी।आधार कार्ड के लिये 30 मिनट का टाईम भी दिया गया था पर निर्धारित समय पर नही आये जिस पर बहुमत के आधार पर इन्हे उचित दर विक्रेता चुन लिया गया
ए.डी.ओ. पंचायत राम शंकर और ए.डी.ओ. कोआपरेटिव प्रदीप कुमार गौतम आदि ने समस्त ग्रामीणों के सामने कोटेदार चयन पर विस्तार से चर्चा की। गणना करने वाली टीम ने सभी उम्मीदवारों से कहा की अपनी संख्या बल की गणना कराये, संगीता पत्नी हरिराम के पक्ष के संख्याबल कम होने पर गणना नहीं करायी और चुनाव मैदान से भाग गयी
दूसरे पक्ष के शन्नो श्रीवास्तव के पक्ष में शेष बची लगभग 1500 ग्रामीणों ने समर्थन दिया! अध्यक्ष के निगरानी में सर्व सम्मति से शन्नो श्रीवास्तव पत्नी महेन्द्र को सीतारामपुर ग्राम सभा का उचित दर विक्रेता हेतु चयनित किया गया।
उक्त के दौरान ग्राम विकास अधिकारी राम किशुन, ग्राम समिति अध्यक्ष/प्रधान विनोद सामन्त, पूर्ति निरीक्षक शोहरतगढ़ इन्द्रजीत यादव, पूर्ति निरीक्षक बढ़नी संजीव कुमार श्रीवास्तव मौजूद रहे ।