सिद्धार्थनगर: प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र बाँसी मे भारतीय जनता पार्टी द्वारा पं दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष कार्यक्रम समिती द्वारा आयोजित रक्त परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन कुँवर अभय प्रताप सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर आन्नद मणि त्रिपाठी सदस्य उत्तर प्रदेश शासन भी वहाँ मौजूद रहें।
शिविर रक्त परीक्षण संयोजक विधान सभा बाँसी आन्नद शंकर मणि त्रपाठी, मंगल चौरसिया जगजीवन गौड, सीताराम जयसवाल, कुबेर, अजय, संजय बख्शी, रामकरन मौर्य, उदभव सिंह, रणबीर मिश्रा, संजय, रामकरन यादव, अच्छूता मणि, अशोक मौर्य, प्रभास्कर राय, अर्पित सिंह तेमर, सौरभ पांडे, आदि सैकडो लोगों ने रक्त परीक्षण करवाया।
शिविर रक्त परीक्षण संयोजक विधान सभा बाँसी आन्नद शंकर मणि त्रपाठी, मंगल चौरसिया जगजीवन गौड, सीताराम जयसवाल, कुबेर, अजय, संजय बख्शी, रामकरन मौर्य, उदभव सिंह, रणबीर मिश्रा, संजय, रामकरन यादव, अच्छूता मणि, अशोक मौर्य, प्रभास्कर राय, अर्पित सिंह तेमर, सौरभ पांडे, आदि सैकडो लोगों ने रक्त परीक्षण करवाया।