रक्षा बंधन के पर्व पर पेडार गाँव मे मेले के दौरान कब्बडी खेल रहे युवक को सीने मे ऐसी चोट लगी कि उसकी जान चली गई। घटना पथरा थाना क्षेत्र के पेडार गाँव का है। अचानक हुए इस हादसे से हर कोई सन्न रह गया।
सूचना के मुताबिक पेडार गाँव मे रक्षा बंधन के पर्व पर मेले का आयोजन होता है। इस मेले मे कब्बडी, कुशती और अन्य प्रतियोगिताए होती है। सोमवार को मेला पूरे चरम पर था। लोग तरह तरह के प्रतियोगिताओं का आन्नद ले रहे थे। अचानक कब्बडी के खेल मे हिस्सा लेने गेनवरिया का मनदेव चौहान का बेटा श्यामलाल 33 भी पहुचता है। लोगों के अनुसार खेल अपने चरम पर पहुच चुका था तभी श्यामलाल विरोधी टीम के खिलाडी को पकडने के प्रयास मे उसके सीने मे गम्भीर चोट लग गई। और वह मैदान मे बेहोस होकर गिर गया। साथी खिलाडियों ने श्यामलाल के मुह पर पानी का डाला कुछ समय बाद उसे होश आ गया लेकिन दोबारा श्यामलाल यह कहते हुए कि उसके सीने मे गम्भीर चोट आई है फिर बेहोस हो गया। आनन-फानन मे उसे बाँसी सीएचसी पहुचायाँ गया जहाँ डाक्टरो ने श्यामलाल को मृत घोषित कर दिया।