सिद्धार्थनगर:ढेबरूआ-बढनी मार्ग पर रोड के दोनों तरफ ट्रको की लगी लम्बी कतार ने ट्रैफिक सम्सया को बढा दिया हैं. ट्रको की लम्बी कतार रोड के दोनो तरफ बढती जा रही है जिससे बढनी ढेबरूआ मार्ग पर जाम कि स्थिति बद से बदतर होती जा रही है।
मंगलवार की सुबह ट्रको का यह कतार अमन तिराहा तक था पहले ट्रक रोड के एक ही साइड मे खडे थे लेकिन अब यह कतार दोनो तरफ लगा हुआ हैं जिससे आवागमन बहुत प्रभावित हो रहा है 2 किलोमीटर का सफर तय करते करते लोगों को घंटो जूझना पड रहा है।
बढनी स्थित स्वास्थ केन्द्र पर जाने वाले मरीज भी इस ट्रफिक समस्या से प्रभावित हो रहे. सुबह स्कूल जाने वाले वाहन या मरीजों को उपचार के लिए ले जानी वाली एम्बूलेंस को इस समस्या से होकर गुजरना पडता है ऐसे मे लोगो का गुस्सा बढ रहा है लोगो का कहना है कि ये समस्या पिछले कइ महीनो से बनी हुई है लेकिन प्रशासन के द्वारा इसका कोई समाधान नही किया जा रहा है।
मंगलवार की सुबह ट्रको का यह कतार अमन तिराहा तक था पहले ट्रक रोड के एक ही साइड मे खडे थे लेकिन अब यह कतार दोनो तरफ लगा हुआ हैं जिससे आवागमन बहुत प्रभावित हो रहा है 2 किलोमीटर का सफर तय करते करते लोगों को घंटो जूझना पड रहा है।
बढनी स्थित स्वास्थ केन्द्र पर जाने वाले मरीज भी इस ट्रफिक समस्या से प्रभावित हो रहे. सुबह स्कूल जाने वाले वाहन या मरीजों को उपचार के लिए ले जानी वाली एम्बूलेंस को इस समस्या से होकर गुजरना पडता है ऐसे मे लोगो का गुस्सा बढ रहा है लोगो का कहना है कि ये समस्या पिछले कइ महीनो से बनी हुई है लेकिन प्रशासन के द्वारा इसका कोई समाधान नही किया जा रहा है।

